scriptVIDEO भारी बारिश के बीच कोरोना वायरस की अर्ध शतक | half century of corona virus amid heavy rain video | Patrika News

VIDEO भारी बारिश के बीच कोरोना वायरस की अर्ध शतक

locationरतलामPublished: Jun 06, 2020 09:48:41 am

Submitted by:

Ashish Pathak

रतलाम में निसर्ग तुफान के चलते जारी भारी बारिश के बीच शुक्रवार शनिवार की देर रात कोरोना वायरस के अर्धशतक पूरी कर ली। बाजार खुले है व अनेक लोग बगैर मास्क लगाए, सामाजिक दूरी की परवाह किए बगैर आना जाना कर रहे है। इससे आने वाले दिनों में अब तक 51 मरीजों की संख्या के और बढऩे की आशंका है।

VIDEO भारी बारिश के बीच कोरोना वायरस की अर्ध शतक

VIDEO भारी बारिश के बीच कोरोना वायरस की अर्ध शतक

रतलाम. रतलाम में निसर्ग तुफान के चलते जारी भारी बारिश के बीच शुक्रवार शनिवार की देर रात कोरोना वायरस के अर्धशतक पूरी कर ली। बाजार खुले है व अनेक लोग बगैर मास्क लगाए, सामाजिक दूरी की परवाह किए बगैर आना जाना कर रहे है। इससे आने वाले दिनों में अब तक 51 मरीजों की संख्या के और बढऩे की आशंका है।
रतलाम में आधी रात को कोरोना का कहर

https://youtu.be/llw2KdVuGiY
इतने बढ़ गए मरीज
महिला व पुरुष मिलाकर अब जिले में ५१ मरीज कोरोना वायरस के हो गए है। इनमे
44 वर्ष निवासी – गाड़ीखाना जावरा, 23 वर्ष निवासी – गाड़ीखाना जावरा, 50 वर्ष निवासी- पठान टोली जावरा, 65 वर्ष निवासी लोहार रोड रतलाम, 19 वर्ष निवासी संत रविदास चौक रतलाम शामिल है। इसमे 50 वर्ष की महिला मरीज निवासी पठान टोली जावरा की मृत्यु इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गई। मृतक महिला को 4 जून को रात करीब 11 बजे जावरा से रतलाम के मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस एवं डिस इलेक्ट्रोलीमियां होने के कारण इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। अन्य 4 पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है चारों पॉजिटिव रोगियों का स्वास्थ्य स्थिर है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

covid 19 : कोरोना को लेकर अलग अलग समुदायों के दो गुटों में झड़प
करीबी मित्र है रतलाम का युवक

19 वर्षीय पुरुष निवासी संत रविदास चौक जो कोविड १९ का मरीज पाया गया है वो पूर्व में पाए गए पॉजिटिव रोगी का करीबी मित्र हैं व कांटेक्ट ट्रेसिंग से के आधार पर इनको ऑब्जरवेशन में लिया जाकर क्वारंटीन के बाद सैंपल लिया जो शनिवार देर रात पोजिटिव आया है। सभी पोजिटिव पाए गए रोगियों के परिवार वालो को भी क्वारंटाइन किया गया है आगामी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है। इस प्रकार रतलाम में एक्टिव पोजिटिव मरीजों की संख्या 16 हो गई है जबकि कोरोना से मृत्यु 4 मरीजों की हुई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो