‘पुस्तकों का अध्ययन जरूरी, ये जेब में रखे बगीचे के समान है’
रतलामPublished: Jan 01, 2023 05:33:52 pm
अंग्रेजी नववर्ष 2023 का मूलांक 7 है। 7 नंबर ज्योतिष में केतू का होता है। केतू का कार्य व्यक्ति को माया से दूर कर धर्म के मार्ग पर ले जाना है। जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में दंड, धर्मध्वजा व अपनी संस्कृति को पकड़ा है, उसका 2023 सर्वोत्तम होगा।


happy new year latest news
आशीष पाठक रतलाम. अंग्रेजी नववर्ष 2023 का मूलांक 7 है। 7 नंबर ज्योतिष में केतू का होता है। केतू का कार्य व्यक्ति को माया से दूर कर धर्म के मार्ग पर ले जाना है। जिस व्यक्ति ने अपने जीवन में दंड, धर्मध्वजा व अपनी संस्कृति को पकड़ा है, उसका 2023 सर्वोत्तम होगा। इसी वर्ष भारत के बेहतर भविष्य का नया सूरज उदय होगा। बड़े हो या बच्चे, अवसाद में जी रहे हैं, इसलिए आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ रही है, परिवार के बड़े अगर बच्चों के साथ सप्ताह में एक बार भी भोजन करें, उनको समय दे तो इस प्रकार की घटनाएं 90 प्रतिशत कम हो जाएगी। ये कहना है साहित्यकार, ज्योतिषी प्रोफेसर अजहर हाशमी का। विभिन्न मुद्दों पर हाशमी से पत्रिका के साथ बातचीत।