जिला पंचायत सीईओ के साथ यहां व्यवस्थाओं को जांचने और परखने के लिए जिला प्रभारी डॉ. हिमांशु जैसवार द्वारा मेले की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मेला सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मेले का शुभारंभ जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जाएगा। इसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं दवा वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं, स्वस्थ आचरण एवं असंचारी, संचारी बीमारियों के रोकथाम के प्रति जागरूकता लाना है।
यह सुविधाएं रहेगी मुहैया
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नि:शुल्क विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी तथा समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। महिलाओं, बच्चों एवं सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों का नि:शुल्क डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आंखों की परेशानी, नेत्र रोग, नाक-कान एवं गले रोग संबंधी समस्या, जोड़ों एवं हड्डी की परेशानी और दिमागी एवं मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार कराया जाएगा।
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत नि:शुल्क विशिष्ट स्वास्थ्य आईडी तथा समस्त पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। महिलाओं, बच्चों एवं सभी आयु वर्ग के व्यक्तियों का नि:शुल्क डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, खांसी, बुखार, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा आंखों की परेशानी, नेत्र रोग, नाक-कान एवं गले रोग संबंधी समस्या, जोड़ों एवं हड्डी की परेशानी और दिमागी एवं मानसिक रोगियों के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से उपचार कराया जाएगा।
इनकी भी दी जाएगी जानकारी
मेले में परिवार नियोजन परामर्श, ओरल कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोग की पहचान, रक्तदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में रेफर किए जाने की दशा में एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। मेले की तैयारियों के दौरान डीपीएम डॉ अजहर अली, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सत्येंद्र राजावत, लोकेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
मेले में परिवार नियोजन परामर्श, ओरल कैंसर, टीबी और कुष्ठ रोग की पहचान, रक्तदान की सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही आकस्मिक परिस्थितियों में रेफर किए जाने की दशा में एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। मेले की तैयारियों के दौरान डीपीएम डॉ अजहर अली, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सत्येंद्र राजावत, लोकेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।