scriptआशा-ऊषा ने विधायक के घर के बाहर चम्मच से बजाई थाली | health worker | Patrika News

आशा-ऊषा ने विधायक के घर के बाहर चम्मच से बजाई थाली

locationरतलामPublished: Mar 14, 2018 05:45:46 pm

Submitted by:

Akram Khan

– सरकार तक पहुंचे आवाज इसलिए किया प्रदर्शन

patrika
जावरा। शहर में जोरदार नारेबाजी करते हुए शहर से आशा-ऊषा गुजरी। अब तक ज्ञापन, आवेदन और मांग कर रही महिलाओं ने सरकार तक अपनी मांगों को पहुंचाने के लिए नया तरीका अपनाया और विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के निवास के बाहर पहुंचकर आधे घंटे तक थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शहर के घंटाघर चौराहें पर भी पहुंचकर थाली बजाकर नारेबाजी करते हुए अपनी मांगें उठाई। इस दौरान तहसील क्षेत्रकी आशा और ऊषा सहयोगी मौजूद थी।

आशा-उषा सहयोगी कार्यकर्तासंगठन ने बुधवार को अस्पताल परिसर में हड़ताल और धरने के दौरान दोपहर १ बजे रैली निकाली। महिलाएं रैली के दौरान नारेबाजी करते हुए रतलामी गेट क्षेत्र में महिला अस्पताल पर पहुंचे। जहां कुछ देर प्रदर्शन करने के बाद यहां से फिर रैली के रुप में घंटाघर चौराहें पर पहुंचे।जहां आधे घंटे से अधिक समय से सडक पर बैठकर ही उन्होंने प्रदर्शन किया। घंटाघर चौराहें पर थाली बजाते हुए हमारी आवाज सरकार सुनें और मांगों को पूरा करें। यह मांग भी उठाई।इसके साथ ही यहां से फिर रैली शहर के प्रमुख बाजार से होते हुए चूड़ी बाजार क्षेत्रमें विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय के निवास पर पहुंची। जहां विधायक निवास के बाहर प्रदर्शन करते हुए स्वास्थ्य विभागा में लंबे समय से काम करते हुए विभाग की हर एक योजना को जमीनी स्तर पर क्रियान्वयक करने के लिए पूरी लगन के साथ काम करने के बाद भी पिछले लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा नहीं किए जाने की बात कही। महिलाओं ने विधायक के घर के बाहर भी लंबे समय तक थाली बजाते हुए मांगों को सरकार तक पहुंचाने के साथ ही पूरी करने की मांग की। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान सीमा गिर, सौरभ मकवाना, धापू सोलंकी, निहाल कुंवर, पूनम दायम, यशोदा शर्मा, मंजू जाट, चंदा गेहलोत के साथ ही बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो