scriptअपने तरानो से दर्शको को आशिक बनाया हिमेश ने… | Himesh made an audience with his talents | Patrika News

अपने तरानो से दर्शको को आशिक बनाया हिमेश ने…

locationरतलामPublished: Nov 18, 2017 03:29:01 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मंदसौर.

patrika

mela

भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेले में शुक्रवार को हजारों लोगो जिनमें अधिकांश युवा वर्ग था की उपस्थिति में पाश्र्व गायक, संगीतकार व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने प्रस्तुतियां दी। वे मंच पर भगवान पशुपतिनाथ का जयकारा लगाकर श्रोताओं से मुखातिब हुए। बाद में उन्होंने अपने कई हिट गानो के प्रमुख अंशो की प्रस्तुतियां दी। उनकी प्रस्तुतियोंं पर युवा झूमता रहा और कई गानो पर श्रोताओं ने रेशमिया के साथ- साथ गाया भी। रेशमिया ने तेरे नाम…, तेरा तेरा तेरा सुरूर… तेरा मेरा मिलना…, तेरी याद…, नाम है तेरा…, झलक दिखला जा…, आशिक बनाया आपने… मुझको याद सताए तेरी…, तेरी चुनरियां दिल ले गई…, तु भगवान पशुपतिनाथ महादेव मेले में शुक्रवार को हजारों लोगो जिनमें अधिकांश युवा वर्ग था की उपस्थिति में पाश्र्व गायक, संगीतकार व अभिनेता हिमेश रेशमिया ने प्रस्तुतियां दी। याद आए ऐसा कोई दिन नहीं… जैसे कई गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर, जिला महामंत्री अजयसिंह चौहान, महेंद्र चौरडिय़ा, संजय लोढ़ा, मनीष पुरोहित, महावीर जैन सहित अनेक अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर किया। अतिथियों का स्वागत नपाध्यक्ष प्रहलाद बंधवार, मेला समिति सभापति राधिका किशोर शास्त्री सहित मेला समिति के सदस्यों ने किया।
इस बार नहीं की पुलिस ने गलती
हिमेश रेशमिया के कार्यक्रम में भीड़ उमडऩे की संभावनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने बनाई कार्ययोजना के मुताबिक ही कार्य किया। मंच व आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बंदोबस्त था। वीआईपी क्षेत्र में भी तीन जगह पुलिस की चेंकिंग व्यवस्था के बाद ही लोग प्रवेश पा रहे थे। वहीं मंच क्षेत्र में सीएसपी राकेशमोहन शुक्ल सहित एसडीओपी प्रदीप बख्शी व वायडी नगर, शहर थाना एवं नई आबादी थाने के टीआई व्यवस्था संभाले हुए थे। मेले के प्रवेश स्थलों पर भी पुलिस ने बेरीकेड्स लगा रखे थे। जहां भी हुडदंग की स्थिति नजर आई, वहां पुलिस ने सख्ती दिखाई। इस बार न तो किसी पुलिसकर्मी ने सेल्फी ली और न ही कलाकारो के अलावा लोगों को मंच पर जाने दिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो