#Ratlam कैमरे में रिश्वत लेते कैद हुई अस्पताल की नर्स, देखें VIDEO
रतलामPublished: Dec 04, 2022 10:29:34 am
कब थमेगा भ्रष्टाचार
पीएम आवास में पत्नी के नाम निकाल ली राशि नर्स ने प्रसव के बाद लिए एक हजार रुपए
एक मामले में नर्स ने प्रसूति के लिए रुपए लिए, कलेक्टर के निर्देश पर पद से हटाया दूसरे मामले में पंचायत सहायक सचिव ने पत्नी के नाम पर रुपए निकाले
रतलाम. पीएम आवास को लेकर भले ही मुख्यमंत्री स्तर से मॉनिटरिंग हो रही है लेकिन भ्रष्टाचारी बाज नहीं आ रहे हैं। सैलाना विकास खंड में पंचायत के सहायक सचिव ने पीएम आवास की दो किश्त अपनी पत्नी के नाम से ही निकाल ली। वहीं, सैलाना विकासखंड में ही एक एएनएम ने प्रसव के लिए एक हजार रुपए वसूल लिए। कलेक्टर तक पहुंची शिकायत के बाद एएनएम को हटा दिया गया।