पति ने इनकार कर दिया व्रत-उपवास में पत्नी ने पति से फरियाल के लिए रुपए मांगे तो पति ने रुपए नहीं होने का कहकर इनकार कर दिया। कुछ ही देर बाद कोरियर वाले से कोरियर छुड़ाने के लिए युवक ने तुरंत पैसे निकालकर दे दिए। पत्नी ने इस पर आपत्ति ली तो युवक ने बड़े भाई और भाभी के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी।
विनोबानगर निवासी मोहिनी शर्मा पति विपिन शर्मा २९ ने अपने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
विनोबानगर निवासी मोहिनी शर्मा पति विपिन शर्मा २९ ने अपने पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है।
कोरियर पैसे देकर छुड़ा लिया मोहिनी ने बताया उसकी शादी पांच वर्ष पूर्व विपिन पिता जगदीशप्रसाद शर्मा से हुई है। 6 अप्रैल को शाम चार बजे व्रत होने से फरियाल के लिए पति विपिन शर्मा से पैसे मांगे तो पति ने मना कर दिया कि पैसे नहीं है। थोडी देर बाद पति का कोरियर आया तो उन्होंने कोरियर वाले को पैसे दिए और कोरियर छुड़ा लिया। इस पर मोहिनी ने आपत्ति लेते हुए कहा कि मुझे पैसे के लिए मना कर रहे थे और अब पैसे कहा से आए। इतना कहना था कि पति विपिन ने उसकी पिटाई करना शुरू कर दी।
जेठानी ने मुझे पेट में लात की मारी बाद मेें जेठानी मोनिका शर्मा व जेठ शिव मोहन शर्मा भी आ गए और मेरी जेठानी ने मुझे पेट में लात की मारी। उस दिन पति ने घर पर ही इलाज करवाया। बाद में घटना की जानकारी फोन से बड़ी बहन नेहा शर्मा, माता उमा शर्मा व पिता किशोर कुमार शर्मा निवासी अहमदाबाद को बताई। उनके आने पर सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।