#Ratlam मासूमों में ये लक्षण है तो हो जाए सावधान, हो सकती है यह बीमारी
रतलामPublished: Nov 26, 2022 11:47:16 am
स्वास्थ्य - अस्वच्छ खान-पान, पीने का प्रदूषित पानी होना और असावधानी इसका प्रमुख कारण


#Ratlam मासूमों में ये लक्षण है तो हो जाए सावधान, हो सकती है यह बीमारी
रतलाम. पिछले साल जिले को डेंगू ने कहर बरपाया था तो इस बार मासूमों को पीलिया रोग ने जकड़ लिया है। अप्रेल से अब तक करीब तीन सौ बच्चे इससे पीडि़त हो चुके तो अक्टूबर और नवंबर के महज 55 दिन में 60 बच्चे इसके शिकार हो चुके हैं। कोई आश्चर्य नहीं होगा कि सर्दी के मौसम में इनकी संख्या और बढ़ जाए।