Transit land- सरकारी गोचर भूमि पर अवैध कब्जा, ताना मकान भाई को बेचा
रतलामPublished: Nov 19, 2022 11:59:20 am
रतलाम। सरकारी गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने के बाद, उसी मकान को अपने भाई को बेच दिया। इसके बाद शिकायतकर्ता ने गांव में बन रहे एक अन्य मकान को अवैध बताते हुए उसकी शिकायत तहसीलदार से कर दी। शिकायकर्ता के आवेदन पर पर शासकीय जांच हुई तो दोनों के मकान अवैध निकले, तहसीलदार ने मौके पर शिकायतकर्ता को जमकर फटकार लगाकर कार्यवाही कर दी।


Transit land news
मामला जड़वासा गांव की नई आबादी का है। जहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से मकान बनाने का मामला सामने आने पर तहसीलदार ने मौके पर शिकायतकर्ता को फटकार लगाकर पंचनामा बनाया। जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता ने भी सरकारी जमीन पर मकान तान कर अपने ही भाई को बेच दिया। सोमवार को जड़वासा गांव में सरकारी गोचर भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने के मामले में बालाराम पिता भंवरलाल कुमावत निवासी जड़वासा ने तहसीलदार को आवेदन दिया था। जिस पर नायब तहसीलदार चंदन तिवारी, पटवारी धर्मापुरी गोस्वामी ने जड़वासा की नई आबादी पहुंचकर अवैध कब्जा देखा।
तहसीलदार ने घनश्याम की मां हीराबाई से पूछताछ कर दस्तावेज मांगे, इस पर हीराबाई ने कहा कि मेरे पास न तो पावती है ना ही रसीद है। हमें 2015-16 में पटवारी गोपाल रावत ने नपती कर कर 15 बाय 15 का प्लाट दिया था। हमें यह पट्टा पंचायत से मिला था। नायब तहसीलदार चंदन तिवारी ने बताया कि यह सरकारी जमीन है। वह अवैध कब्जा करके आपने मकान बना लिया और आपके पास में पक्का सबूत भी नहीं है। इस पर तहसीलदार ने पंचनामा बनाया।