रतलाम

स्कूल परिसर से हटाया अवैध कब्जा, चौकी के पीछे से शराब बेचने का अड्डा गिराया

– गैंगवार के गुंडों से कॉलेज में लगवाई उठक-बैठक, मांगरोल सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

रतलामDec 20, 2019 / 12:30 pm

Sourabh Pathak

MP police

रतलाम। शहर में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई गुरुवार को हाट रोड क्षेत्र में पहुंची। टीम ने यहांस्थित शासकीय स्कू ल परिसर में कमरा बनाकर कब्जा कर रहने वालों को हटाया और कमरे को जेसीबी से गिरा दिया। इसकेसाथ ही टीम ने पुलिस चौकी के पीछे खटीक मोहल्ले में अवैध रूप से शराब बेचने का अड्डा बने सांची पार्लर को भी गिरा दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने अवैध रूप से शासकीय जमीन पर पट्टे देने के मामले में ग्राम पंचायत मांगरोल के सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। वहीं गैंगवार के मामले में पकड़े गए तीन गुंडों का फिर से जुलूस निकाल उन्हे कॉलेज ले गए और वहां पर सबके सामने इनसे उठक-बैठक भी लगवाई।
केस – एक

स्कूल से हटाया अवैध कब्षा
– अवैध कब्जे गिराए जाने की कार्रवाई के चलते अमला गुरुवार दोपहर पहले लोकेंद्र टॉकीज पहुंचा और यहां कल गिराई गई गुमटियों के साथ उनके मलबे को हटाया। यहां से टीम हाट रोड पर लगने वाले शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकंडरी स्कू ल पहुंची। यहां परिसर में शत्रुधन मालवीय नाम के व्यक्ति द्वारा मैदान में एक कमरा बनाकर कब्जा कर रखा था। उक्त कमरे में वह परिवार सहित रहता था लेकिन सुबह जब पुलिस-प्रशासन का अमला यहां पहुंचा तो वह कुछ नहीं कर सका। प्रशासन ने उसका घर खाली कराया और फिर जेसीबी से कमरे को गिरा दिया। यहां से टीम खटीक मोहल्ले में पहुंची और यहां पर राजू मुनिया नाम के व्यक्ति द्वारा सांची पार्लर की आड़ में चलाए जा रहे अवैध शराब के अड्डे को गिरा दिया। पुलिस की माने तो सांची पार्लर से उसका अनुबंध करीब पांच वर्ष पूर्व ही खत्म हो गया था।
केस – दो

गुंडों से कॉलेज में लगवाई उठक-बैठक

– लोकेंद्र टॉकिज क्षेत्र में दो दिन पूर्व गैंगवार के मामले में पकड़े गए तीन आरोपियोंको लेकर स्टेशन रोड थाना पुलिसगुरुवार शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय लेकर पहुंची। पुलिस नेयहां पर गुंडों से हमले के पहलेजहां बैठकर रणनीति बनाई थी, वहांके बारे में जानकारी जुटाई। उसकेबाद कॉलेज के गेट और मैदान में लेजाकर बच्चों के सामने उठक-बैठक लगवाई। यहां लाए गए आरोपियों में डोसीगांव निवासीसोम कटारिया उर्फ योगेश माली,सुभाष नगर निवासी धर्मेंद्र उर्फ धम्मूवर्मा और जावरा फाटक निवासी सौम्य बडग़ोत्या शामिल थे। पुलिस आरोपियों को पहले मैदान मेंले गई और वहां पर उठक-बैठक लगवाई। इस दौरान पुलिस ने बच्चोंसे भी पूछा की आप लोग इन्हे जानतेहो तो बच्चों ने इनकार कर दिया। इसपर पुलिस ने बताया कि ये आपकेकॉलेज के दादा है, लेकिन इनकीदादागिरी कही नहीं चलने दी जाएगी। पकड़ेगए आरोपियों का शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर पुलिस इन्हे न्यायालय में पेश करेगी।
केस – तीन

मांगरोल सरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
– शासकीयभूमि पर पट्टे काटकर अवैध रूपसे कॉलोनी बसाने के मामले मेंपुलिस ने ग्राम पंचायत मांगरोल केसरपंच के खिलाफ धोखाधड़ी कामामला दर्ज किया है। सरपंच केखिलाफ शिकायत राजस्व निरीक्षक अमित जाट ने की थी, जिस पर स्टेशन रोडथाना पुलिस ने बुधवार रातसरपंच मोहनलाल मालीवाड़ा के खिलाफ कायमी की। सरपंचने पद का दुरुपयोग कर खाराखेड़ीस्थित जिला परिवहन कार्यालय केबाहर और पीछे की तरफ शासकीयभूमि पर दो दर्जन से अधिक लोगोंको पट्टे काटकर बसा दिया था। इसकेबदले में सरपंच द्वारा ग्रामीणों से ८०से ४० हजार रुपए तक पट्टे के मानसे अवैध रूप से वसूली भी की गईथी।

Home / Ratlam / स्कूल परिसर से हटाया अवैध कब्जा, चौकी के पीछे से शराब बेचने का अड्डा गिराया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.