रतलामPublished: Aug 27, 2023 12:32:29 pm
Gourishankar Jodha
रतलाम। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लाखों उपभोक्ता परेशान हो रहे है क्योंकि जो उन्हे हर माह मिलने वाला राशन नहीं मिल पाया है। संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर पिछले 12 दिन से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोसायटियों के लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, चौकीदार, लेखापाल कर्मचारी में शामिल हैं। इस हड़ताल में जिले के सैलाना, ताल, बाजना, रतलाम, जावरा, पिपलौदा, आलोट ब्लाक के संस्था कर्मचारी सयुंक्त रूप से एकजुट होकर अपनी वेतनमान मान और समस्त जिला केडर की मांग