scriptIndefinite strike of these employees: Millions of consumers upset | employees strike -इन कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल: लाखों उपभोक्ता परेशान | Patrika News

employees strike -इन कर्मचारियों की अनिश्चिकालीन हड़ताल: लाखों उपभोक्ता परेशान

locationरतलामPublished: Aug 27, 2023 12:32:29 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। कर्मचारियों की हड़ताल के कारण लाखों उपभोक्ता परेशान हो रहे है क्योंकि जो उन्हे हर माह मिलने वाला राशन नहीं मिल पाया है। संयुक्त सहकारी समिति पैक्स कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर पिछले 12 दिन से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोसायटियों के लिपिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सहायक प्रबंधक, विक्रेता, चौकीदार, लेखापाल कर्मचारी में शामिल हैं। इस हड़ताल में जिले के सैलाना, ताल, बाजना, रतलाम, जावरा, पिपलौदा, आलोट ब्लाक के संस्था कर्मचारी सयुंक्त रूप से एकजुट होकर अपनी वेतनमान मान और समस्त जिला केडर की मांग

patrika
patrika news
प्रदेश में ग्यारह दिन से थोक उपभोक्ता भंडार की 27 हजार से अधिक दुकानों पर ताला लगा हुआ है। इसकी प्रमुख वजह, इन दुकानदारों की कुछ मांग है, जिस पर सुनवाई राज्य सरकार को करना है। मांग पर मंथन तक शुरू नहीं होने का खामियाजा राज्य के उन प्रदेश के 12660947 कार्डधारी हितग्राही उपभोक्ताओं को उठाना पड़ रहा है जो फ्री राशन के लिए पूरी तरह से इन दुकानों से मिलने वाला अनाज पर आश्रित है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.