प्रतिवर्ष स्कूली शिक्षा विभाग कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को नई यूनिफार्म देता हैं। जहां गणवेश नहीं दी जाती, वहां इसको खरीदने के लिए राशि दे दी जाती है। दो वर्ष के कोरोना काल में तो स्कूल ऑनलाइन चले तो यूनिफार्म की जरुरत नहीं हुई, लेकिन अब जबकि स्कूल खुल गए है तो विद्यार्थी या तो पुरानी गणवेश पहनकर ही आ रहे है या फिर अपनी जेब ढ़ीली यूनिफार्म खरीदी है।
किसी ने आवाज उठाना जरूरी नहीं समझा जिले में इस मामले में अब तक किसी ने आवाज उठाना जरूरी नहीं समझा है। कहने को विपक्ष है, लेकिन दोनों विधायक अब तक इस मामले में मौन धारण किए हुए है। इसके अलावा स्कूलों में पालक संघ बने हुए है, लेकिन अब तक इस मामले में किसी ने मांग नहीं की है कि आजादी के अमृत महोत्सव जब मनाया जा रहा है तो स्कूली बच्चों को नई यूनिफार्म अब देना जरूरी है।
हर जगह होता आयोजन शहर के नेहरू स्टेडियम में प्रतिवर्ष अनुसार आयोजन स्वतंत्रता दिवस पर होगा। इस बार यह खास इसलिए है, क्योंकि देश आजादी का अमृत महोत्सव याने की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है। नेहरू स्टेडियम के आयोजन में स्कूली विद्यार्थी रंग-बिरंगे कार्यक्रम प्रस्तुत करते है। इसके अलावा परेड आदि में भी शामिल होते है। इसके अलावा विभिन्न स्कूलों में भी ध्वजारोहण का आयोजन होता है।
फैक्ट फाइल कक्षा विद्यार्थी कक्षा 1 9928 कक्षा 2 16739 कक्षा 3 14155 कक्षा 4 17221 कक्षा 5 16518 कक्षा 6 11084 कक्षा 7 16070 कक्षा 8 14710
इस तरह समझे 1 से 5 - 74561 कक्षा 6 से 8 - 41864 विद्यार्थी मिलती राशि - 600 रुपए कुल राशि का इंतजार - 6,98,55,000 रुपए कुल 116425 यूनिफॉर्म का इंतजार
शासन से बच्चों की यूनिफार्म के लिए राशि का इंतजार है। राशि प्राप्त होते ही खाते में डाल दी जाएगी। - मोहनलाल सांसरी, डीपीसी, शिक्षा विभाग 
