नई दिल्ली - रलताम - मुंबई रेल मार्ग पर नागदा एंड के थोड़ा आगे डाउन यार्ड के करीब बड़ा रेल हादसा हो गया। एक खड़ी हुई मालगाड़ी को लेने के लिए इंजन गया था। मालगाड़ी थोड़ी ही चली थी कि उसके व्हील पटरी से नीचे उतर गए। आगे की तरफ के दोनों व्हील पटरी से उतरे है। इसके बाद रेलवे के नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई। जहां से रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग के दुर्घटना यान को भेजा गया है।
पाइंट में गलती की बात शुरुआत जांच में यह सामने आया है कि जब मालगाड़ी को चलाया गया तो पटरी के पाइंट में जोड़ करने में गलती हुई है। इसके चलते मालगाड़ी के डिब्बे के आगे के दोनों व्हील बे पटरी हुए है। हालांकि मामले की जांच के बाद यह साफ होगा कि दुर्घटना का पूरा कारण क्या है, लेकिन मौके पर उपस्थित अधिकारी पाइंट में जोड़ में कमी को दुर्घटना का कारण बता रहे है।
ट्रेन की गति पर असर नहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक एहमद सहित अन्य आला अधिकारियों ने मोर्चा संभाल लिया था। दुर्घटना नियंत्रण रेल को भेजा गया व राहत का काम शुरू हो गया। हालांकि राहत के काम में तेज गर्मी का असर देखा गया व यह कई घंटे तक चलता रहा। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।