BREAKING NEWS रेलवे ने बदल दिए डेमू व मेमू ट्रेन के समय, 27 दिसंबर से होगा बदलाव
रतलामPublished: Dec 25, 2021 09:09:48 pm
रतलाम. भारतीय रेलवे ने एक डेमू व एक मेमू ट्रेन के समय में आगामी 27 दिसंबर से बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।
Train Accident : ट्रैक पर गिट्टी समतल करने वाली मशीन व्हील सहित हुई बे पटरी


indore ujjain indore memu train time table
रेलवे के अनुसार ट्रेन नंबर 09390 रतलाम - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू रतलाम से सुबह 6.35 बजे चलेगी व फतेहाबाद 8.26 बजे पहुंच कर डॉ. अंबेडकर नगर सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। रतलाम से फतेहाबाद के बीच इस ट्रेन के समय में बदलाव नहीं किया गया है। इंदौर यह ट्रेन सुबह 9.35 बजे पहुंचाएगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09352 इंदौर - उज्जैन मेमू ट्रेन के समय में भी बदलाव किया गया है। इंदौर से यह मेमू ट्रेन सुबह 8.10 बजे चलेगी व उज्जैन 9.45 बजे पहुंचेगी। पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में इंदौर - फतेहाबाद - उज्जैन मेमू व रतलाम - फतेहाबाद - इंदौर - डॉ. अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन के समय में 27 दिसंबर से बदलाव करने का निर्णय लिया गया है।