script

खुशखबर : फिर से नियमित होगी आठ ट्रेन, कई ट्रेन के फेरा को बढ़ाया

locationरतलामPublished: Jun 20, 2021 09:44:23 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कई ट्रेन को साप्ताहिक से अब नियमति करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कई ट्रेन के फेरा विस्तार करने का एलान कर दिया है। इससे करोड़ों यात्रियों को लाभ होगा।

railway good news

railway good news

रतलाम. रेलवे ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए कई ट्रेन को साप्ताहिक से अब नियमति करने की घोषणा कर दी है। इसके अलावा कई ट्रेन के फेरा विस्तार करने का एलान कर दिया है। इससे करोड़ों यात्रियों को लाभ होगा। जिन ट्रेन को रेलवे ने साप्ताहिक से नियमित करने का निर्णय लिया है उसमे अवंतिका एक्सपे्रस, इंदौर उदयपुर जैसी ट्रेन शामिल है।
indian railway news in hindi
IMAGE CREDIT: patrika
रेल मंडल में कोरोना काल के दौरान रेलवे ने यात्रियों की कमी को देखते हुए कई नियमित ट्रेन को साप्ताहिक किया था। अब जबकि सबकुछ सामान्य होने लगा है तो रेलवे ने भी सप्ताह में दो या तीन दिन चल रही इन ट्रेन को नियमित करने का एलान कर दिया है। रेल मंडल में कुल 8 ट्रेन को नियमित किया जा रहा है।इससे यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। रेलवे के वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मंडल के इंदौर डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली अवंतिका एक्सपे्रस, माता वैष्णोदेवी कटरा तक जाने वाली ट्रेन भी इसमे शामिल है।
S Railway announces restoration of cancelled specials
IMAGE CREDIT: patrika
यह ट्रेन चलेगी नियमित
– 02919 डॉ. अंबेडकर नगर माता वैष्णोदेवी कटरा ट्रेन 1 जुलाई से नियमित चलेगी।
– ट्रेन नंबर 02920 माता वैष्णोदेवी कटरा डॉ. अंबेडकर नगर ट्रेन 3 जुलाई से नियमित चलेगी।
– 02955 मुंबई सेंट्रल जयपुर गणगौर एक्सपे्रस 26 जून से नियमित चलेगी।
– ट्रेन नंबर 02956 जयपुर मुंबई सेंट्रल गणगौर एक्सपे्रस को 27 जून से नियमित चलाया जाएगा।
– 09329 इंदौर उदयपुर ट्रेन को 29 जून से नियमित चलाया जाएगा।
– 09330 उदयपुर इंदौर ट्रेन को 29 जून से नियमित चलाया जाएगा।
– 02961 मुंबई सेंट्रल इंदौर को 26 जून से नियमित चलाया जाएगा।
– 02962 इंदौर मुंबई सेंट्रल को 28 जून से नियमित चलाया जाएगा।
RAILWAY--उत्तर पश्चिम रेलवे में 2190 किमी ट्रेक हुआ विद्युतीकृत
IMAGE CREDIT: patrika
रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेन के फेरे बढ़ाए
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 6 जोड़ी स्पेशल टे्रन के फेरों को विस्तार किया गया है। मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के फेरों को पुन: विस्तार किया जा रहा है। इन ट्रेन में आरक्षण 20 जून को शुरू होगा।
After Samta Express, regular train does not go to Bhopal till 9 pm
IMAGE CREDIT: patrika
इन ट्रेन के फेरे बढ़ाए
1. ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09006 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 28 जून को भी चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 21, 22, 24, 26, 28 एवं 29 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23, 24, 26, 28, 30 जून एवं 1 जुलाई को भी चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 25 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 28 जून को भी चलेगी।

4. ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 एवं 30 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून एवं 3 जुलाई को भी चलेगी।

5. ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 22 एवं 29 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09100 मऊ बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 24 जून एवं 1 जुलाई को भी चलेगी।

6. ट्रेन नंबर 09521 राजकोट समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 23 एवं 30 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर राजकोट स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 26 जून एवं 3 जुलाई को भी चलेगी।
Train For Gorakhpur Train For Kanpur Train For Lakhnau
IMAGE CREDIT: patrika

ट्रेंडिंग वीडियो