रेल मंडल में यात्री सुविधा के तमाम दावे हवा में उड़ाता वाणिज्य विभाग नजर आ रहा है। अब तक पानी की बोतल के बिक्री करने वाले ठेकेदार को लाभ पहुंचाने प्याऊ की मंजूरी नहीं देने का मामला था, अब इससे एक कदम आगे बढ़कर ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए प्लेटफॉर्म नंबर चार पर बने सुविधाघर पर ही ताला जड़ दिया गया है। इससे रात से लेकर सुबह 6 बजे तक यात्री परेशान हो रहे है। कुछ दिन पूर्व रेलवे ने जिले के प्रीमतनगर रेलवे स्टेशन पर पानी पर ताला लगाया था, अब इसके बाद सुविधाघर पर ताला लगा दिया है।

इससे लाभ अन्य को असल में रेलवे के हर प्लेटफॉर्म पर सुविधाघर बना हुआ है। चार नंबर प्लेटफॉर्म पर बने इस सुविधाघर को सुबह ६ बजे से रात १० बजे तक तो चलाया जा रहा है, लेकिन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ताला लगाकर रखा जा रहा है। इससे रात के समय जो यात्री ट्रेन का आना - जाना होता है, उसके यात्री प्लेटफॉर्म के बाहर ठेकेदार के बने निजी सुविधाघर में अधिक शुल्क देकर उपयोग करने को मजबूर है। पूरे मामले में सोशल मीडिया पर रेलवे को शिकायत भी यात्रियों ने की है।
जांच के आदेश सुविधाघर का लाभ यात्रियों को 24 घंटे दिया जाना तय है। रात में ताला क्यों लगाया जा रहा है, इसकी जांच के आदेश वाणिज्य निरीक्षक को दिए गए है। जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
- खेमराज मीणा, मंडल रेलवे प्रवक्ता 
