scriptindian railway: Rail officials respond to passenger demands on the Rail Madad application | मेले बाबू ने खाना खाया क्या ? ये पूछने में भी रेलवे करेगा आपकी हेल्प ! जानिए कैसे | Patrika News

मेले बाबू ने खाना खाया क्या ? ये पूछने में भी रेलवे करेगा आपकी हेल्प ! जानिए कैसे

locationरतलामPublished: Jul 11, 2023 01:05:47 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

किसी को अपने हनी से तो किसी को बेबी से करनी होती है बात, रेल अधिकारी करते हैं मदद

train.jpg
indian railway

रतलाम। अब इसे आप सुविधा कहें या सुविधाओं का दुरुपयोग...लेकिन हकीकत है कि रेलवे को ट्वीट कर यात्री अजीब-अजीब डिमांड करते हैं। चलती ट्रेन में कोई हनी से तो कोई बेबी से बात कराने के लिए मदद मांगता है। यहां अच्छी बात यह है कि रेल अधिकारी उनकी इस डिमांड को पूरा भी करते हैं। इनमें डिब्बे से लेकर शौचालय में गंदगी, एसी की समस्या, खराब मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, कमजोर दरवाजा आदि को लेकर भी शिकायतें की जाती हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.