scriptHappy News इंदौर गांधीधाम सहित कई यात्री ट्रेन को मिली मंजूरी | indian railway trains | Patrika News

Happy News इंदौर गांधीधाम सहित कई यात्री ट्रेन को मिली मंजूरी

locationरतलामPublished: Feb 26, 2021 12:34:27 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेलवे ने CORONA VIRUS के बाद अब यात्री ट्रेन को फिर से चलाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत इंदौर गांधीधाम इंदौर ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है।

ratlam railway

indian railway trains ,indian railway trains

रतलाम. रेलवे ने Corona virus के बाद अब यात्री ट्रेन को फिर से चलाना शुरू कर दिया है। इसके अंतर्गत इंदौर गांधीधाम इंदौर ट्रेन सहित कई अन्य ट्रेन को चलाने की मंजूरी दे दी है। इसमे इंदौर से नागदा, उज्जैन से नागदा सहित अन्य ट्रेन को शामिल किया गया है।
CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) आगामी 28 फरवरी से चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होकर इंदौर गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) फिर से शुरू किया जा रहा है।
ratlam railway
इस तरह चलेगी ट्रेन
ट्रेन नंबर 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल एक्सप्रेस 28 फरवरी से इंदौर से प्रति रविवार को रात 11.30 बजे चलकर मंडल के देवास 11.56/11.58, उज्जैन रात 12.40/12.45, रतलाम 2.25/2.30 एवं दाहोद 3.56/3.58 होते हुए प्रति सोमवार दोपहर 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09335 गांधीधाम इंदौर स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से गांधीधाम से प्रति सोमवार को शाम 6.15 बजे चलकर दाहोद रात 3.12/3.14, रतलाम 5.15/5.20, उज्जैन 7.10/7.15 एवं देवास 7.54/7.56 होते हुए प्रति मंगलवार को सुबह 8.55 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद एवं विरमगाम स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेन नंबर 09336 इंदौर गांधीधाम स्पेशल ट्रेन का नडियाड स्टेशन पर विशेष ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, ग्यारह स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
Train standing on NKJ Outer due to no signal.
IMAGE CREDIT: Raghavendra
इंदौर-उज्‍जैन-इंदौर पैसेंजर स्‍पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से उज्‍जैन के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09507/09506 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59307/59306 इंदौर उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 1 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए इंदौर-उज्‍जैन के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09507/09506 इंदौर उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09507 इंदौर उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09506 उज्‍जैन इंदौर स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 04 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।
ratlam railway
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
18.00 इंदौर जं. 10.40
18.08 18.09 लक्ष्‍मीबाई नगर 10.20 10.21
18.21 18.22 मांगलिया गांव 10.06 10.07
18.32 18.33 बड़लई 9.56 09.57
18.55 18.57 देवास 9.41 09.43
19.07 19.08 नारंजीपुर 09.06 09.07
19.13 19.14 उनडासा माधोपुर 08.59 09.00
19.22 19.23 कड़छा 8.29 08.30
19.34 19.35 विक्रम नगर 8.15 08.16
20.05 उज्‍जैन 8.10
Daily train passengers - दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट
उज्‍जैन-नागदा-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09518/09517 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59318/59317) उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09518/09517 उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09518 उज्‍जैन नागदा स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 2 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09517 नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 3 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।
No regular train in five hours to go to Bhopal by changing the time of Mangla, Samta Express
IMAGE CREDIT: patrika
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
07.00 उज्‍जैन जं. 19.40
07.16 07.17 नई खेड़ी 19.00 19.01
07.31 07.32 असलावदा 18.45 18.46
07.41 07.42 पलसोड़ा मकड़ावन 18.35 18.36
07.50 07.51 उन्‍हेल 18.25 18.26
07.59 08.00 पिपलोदा बागला 18.16 18.17
08.06 08.07 भाटीसुडा 18.06 18.07
08.25 नागदा जं. 18.00
Daily train passengers - दैनिक रेलयात्री परेशान, रोजी रोटी का संकट
उज्‍जैन-नागदा-उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन आरक्षित सामान्‍य ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्‍जैन से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09554/09553 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59354/59353) उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 1 मार्च से की जा रही है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए उज्‍जैन-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09554/09553 उज्‍जैन नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है। गाड़ी संख्‍या 09554 उज्‍जैन नागदा स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक तथा गा‍ड़ी संख्‍या 09553 नागदा उज्‍जैन स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 1 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।
Railway: महज 62 यात्रियों ने किया ट्रेन में सफर, 755 रुपए की हुई कमाई
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
22.40 उज्‍जैन जं. 01.05
20.56 20.57 नई खेड़ी 00.36 00.37
21.11 21.12 असलावदा 00.21 00.22
21.21 21.22 पलसोड़ा मकड़ावन 00.11 00.12
21.30 21.31 उन्‍हेल 00.01 00.02
21.39 21.40 पिपलोदा बागला 23.52 23.53
21.46 21.47 भाटीसुडा 23.41 23.42
22.10 नागदा जं. 23.35
ratlam railway
रतलाम-नागदा-रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन आरक्षित सामान्‍य ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के रतलाम से नागदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09509545/09546 (वास्‍तविक ट्रेन संख्‍या 59345/59346) रतलाम नागदा रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 2 मार्च से की जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि लोकल यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम-नगदा के मध्‍य गाड़ी संख्‍या 09545/09546 रतलाम नागदा रतलाम स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन की शुरूआत की जा रही है तथा ये गाडियॉं 2 मार्च से अगले आदेश तक चलेगी।
indian railway trains
आगमन प्रस्‍थान आगमन प्रस्‍थान
10.00 रतलाम 09.30
10.11 10.12 बांगरोद 09.12 09.13
10.20 10.21 रुनखेड़ा 09.03 09.04
10.31 10.33 खाचरोद 08.50 08.52
10.41 10.42 बेड़ावन्‍या 08.43 08.44
11.00 नागदा 08.35

RAILWAY---लंबे इंतजार के बाद दिल्ली के लिए शुरू होगी मण्डोर सुपरफास्ट
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो