scriptयहां देखें VIDEO, गंदगी आपने की, सफाई वो कर गए | indian railway video hindi news | Patrika News

यहां देखें VIDEO, गंदगी आपने की, सफाई वो कर गए

locationरतलामPublished: Sep 23, 2018 08:34:44 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

यहां देखें VIDEO, गंदगी आपने की, सफाई वो कर गए

indian railway video hindi news

indian railway video hindi news

तलाम। सुबह के 8 बजे का समय था। प्लेटफॉर्म नंबर 7 के बाहर की तरफ संत निरंकारी मंडल के 100 से अधिक सदस्य स्टेशन पहुंच गए थे। अवसर था रेलवे में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सेवा दिवस का। प्लेटफॉर्म नंबर 7, इसके बाहरी क्षेत्र सहित 4 नंबर व बाहरी क्षेत्र, 4 नंबर से 7 नंबर प्लेटफॉर्म पर आने वाले ब्रिज की जिस तरह से सफाई मंडल के सदस्यों ने की, वो कई दिनों तक याद रखी जाएगी। वजह ये है कि पुरुष, महिला तक तो ठीक साथ में सेवा के भाव से आए छोटे बच्चे भी उन दाग को रगड़-रगड़ कर साफ कर रहे थे, जो यात्रियों ने गुटखा या पान खाकर किए थे।
सुबह 8 बजे सफाई अभियान की शुरुआत के पहले डीआरएम आरएन सुनकर सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। यहां पर निरंकारी मंडल ने अपने कार्य के बारे मे विस्तार से बताया। आमतोर पर जब इस प्रकार के विशेषकर रेलवे के अभियान में कोई समिति आती है तो अपने साथ संसाधन लेकर नहीं आती, लेकिन सफाई के कार्य से जुडे़ हर संसाधन को लेकर निरंकारी मंडल के सदस्य आए थे। कार्य को बताने के बाद स्वच्छता अभियान का दौर शुरू हुआ।
बाहर से लेकर अंदर तक सब साफ

प्लेटफॉर्म के बाहर अधिक गंदगी थी। सदस्यों ने एक-एक करके इनको साफ करना शुरू किया। सदस्यों को सफाई करते देख, डीआरएम सुनकर, रेलवे अस्पताल प्रबंधक एेके मालवीय सहित अन्य अधिकारी भी कार्य में लग गए। इसके बाद दोपहर 1 बजे तक संगठन के सदस्य, रेलवे कर्मचारी, अधिकारी सफाई के कार्य में लगे रहे। मंडल के सदस्यों ने प्लेटफॉर्म के बाहर के क्षेत्र से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म से चार नंबर प्लेटफॉर्म तक जाने के लिए बनाए गए ब्रिज की विशेष सफाई की। ये वो क्षेत्र था, जहां पान व गुटका के निशान अधिक थे।
पौधे भी किए भेंट

इसके पूर्व सदस्यों ने डीआरएम सुनकर सहित रेल अधिकारियों को पौधे भेट किए। बाद में प्लेटफॉर्म नंबर चार व व इसके बाहर के क्षेत्र की भी सफाई की गई। मंडल के सदस्यों को सफाई करते देखकर ट्रेन का इंतजार कर रहे कुछ यात्री भी स्वच्छता अभियान में सहभागी बन गए। इस दौरान रेलवे में स्वच्छता अभियान से जुडे़ नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी हुआ।
indian <a  href=
railway video hindi news” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/23/ratlam_drm_3456747-m.jpg”>
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो