scriptजाने ऐसा क्या किया शिक्षकों ने की कट गया एक-एक दिन का वेतन | indian school teacher | Patrika News

जाने ऐसा क्या किया शिक्षकों ने की कट गया एक-एक दिन का वेतन

locationरतलामPublished: Feb 26, 2019 06:06:08 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

जाने ऐसा क्या किया शिक्षकों ने की कट गया एक-एक दिन का वेतन

patrika

जाने ऐसा क्या किया शिक्षकों ने की कट गया एक-एक दिन का वेतन

रतलाम। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वय ने सोमवार को शासकीय काटजू मावि क्रमांक १ जावरा का निरीक्षण किया। इस दौरान लापरवाही बरतने के कारण १३ शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए है। निरीक्षण के दौरान बच्चों की दर्ज संख्या के अनुपात के ज्यादा शिक्षकों की पदस्थापना मिली तो बच्चे बहुत कम मिले। स्थानीय मद में राशि होने के बाद भी शौचालय की मरम्मत नहीं कराई गई थी।

स्कूल के निरीक्षण के दौरान बच्चों की दर्ज संख्या की अपेक्षा ६ शिक्षक अतिशेष पाए गए। साथ ही कई प्रमुख कमियां भी सामने आ गई। जिला शिक्षा अधिकारी अमर वरधानी ने बताया कि स्कूल मेंं पदस्थ शिक्षक अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय खानापूर्ति करते नजर आए। शिक्षकों को कार्य सही ढंग से नहीं करने एवं दिए गए दायित्व का निर्वाह नहंीं करने के कारण एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए है।
—————–

इन शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधानाध्यापक बालमुकुंद पाटीदार, शिक्षक शहनाज खान, शाकीर अली, राजेन्द्रसिंह चौहान, नवीन रावल, मोहम्मद शफीक, रेखा झाल्टे, लालेदा छीपा, शमीम बानो, नुरजहां खान, शाहेदा परवीन, अफजल एहमद व फरजाना खानम का एक दिन का वेतन काटा जाएगा।

लायनेस क्लब ने विद्यालयों को भेंट की कुर्सियां

फोटो आरटी-२६३२-
रतलाम। लॉयनेस क्लब रतलाम में लॉयनेस डिस्ट्रिक्ट प्रेजिडेंट अणिमा उबेजा की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न हुई। लॉ. अध्यक्ष पुष्पा वासन ने बताया कि आधिकारिक यात्रा में डिस्ट्रीक्ट सचिव हेमलता पालीवाल एवं अनुराधा देवड़ा भी साथ रही। शुरुआत में अतिथि सम्मान अध्यक्ष पुष्पा वासन ने किया। ध्वज वंदना सीमा भारद्वाज ने की। क्लब सचिव संतोष जोशी द्वारा सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की कोषाध्यक्ष इंदु उपध्याय ने आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। इस आधिकारिक यात्रा के दौरान लॉयनेस क्लब द्वारा पास्ट प्रेजिडेंट, चार्टर सदस्यों एवं समाजसेवी चंदनमल घोटा का सम्मान किया। तीन विद्यालयों के लिए 24 कुर्सियां 3 बड़ी दरिया, 2 सिलाई मशीन, बेबी ब्लेंकेट, गरीब महिलाओं के लिए 50 साडिय़ां 3 बोरी गेंहू, 51 हजार रुपये एक बालिका के विवाह के लिए लॉयनेस भावना सोमानी द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में डि.चेयर पर्सन नीरज सुरोलिया, झोन चेयर पर्सन संतोष चानोदिया, सुषमा श्रीवास्तव, डॉ सुलोचन शर्मा, वैशाली माचवे, सुप्रिया यादवए, पूजा शर्मा, आशा चौधरी आदि लॉयनेस एवं लायन्स क्लब के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। आभार कल्पना पुरोहित ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो