scriptलाखों यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय | indian train news | Patrika News

लाखों यात्रियों के लिए रेलवे का बड़ा निर्णय

locationरतलामPublished: Jun 04, 2021 08:18:58 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

पश्चिम रेलवे ने लाखों यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए 24 यात्री ट्रेन के फेरों में विस्तार किया है।

indian railway change rules

indian railway change rules

रतलाम. पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 24 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे को पुन: विस्‍तारित किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए स्‍पेशल ट्रेनों के फेरों को विस्‍तारित किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर चलने वाली 24 स्‍पेशल गाडियों के फेरे को पुन: विस्‍तारित किया जा रहा है।
Railway: पहले दिन ही घोर लापरवाही, नहीं हुई ट्रेन से आए यात्रियों की जांच
1. ट्रेन नंबर 09005/09006 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस- बरौनी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09006 बरौनी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी।
2. ट्रेन नंबर 09035/09036 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह -दादर (द्वि-साप्‍ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09035 मुंबई सेंट्रल- मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 8 और 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09036 मंडुआडीह- दादर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 और 13 जून को भी चलेगी।
indian_railway.jpg
3. ट्रेन नंबर 09049/09050 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर (सप्‍ताह में 4 दिन) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09049 मुंबई सेंट्रल- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 8, 10 और 12 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09050 समस्तीपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10, 12 और 14 जून को भी चलेगी।
4. ट्रेन नंबर 09099/09100 बांद्रा टर्मिनस- मऊ जं. (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09099 बांद्रा टर्मिनस- मऊ स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 8 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09100 मऊ- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 जून को भी चलेगी।
CycloneNivar: Train services cancelled by Southern railway
IMAGE CREDIT: patrika
5. ट्रेन नंबर 09117/09118 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09117 मुंबई सेंट्रल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09118 भगलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी।
6. ट्रेन नंबर 09175/09176 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09175 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 6 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09176 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 8 जून को भी चलेगी।
From March 31, there will be jail for carrying flammable substances in the train or smoking
IMAGE CREDIT: patrika
7. ट्रेन नंबर 09177/09178 मुंबई सेंट्रल- भागलपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09177 मुंबई सेंट्रल – भागलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 9 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09178 भागलपुर- मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जून को भी चलेगी।
8. ट्रेन नंबर 09123/09124 बांद्रा टर्मिनस- गाज़ीपुर सिटी (साप्‍ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09123 बांद्रा टर्मिनस- गाजीपुर सिटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 7 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09124 गाजीपुर सिटी- बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 9 जून को भी चलेगी।
No regular train in five hours to go to Bhopal by changing the time of Mangla, Samta Express
IMAGE CREDIT: patrika
9. ट्रेन नंबर 09181/09182 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर- वडोदरा (साप्‍ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09181 बांद्रा टर्मिनस- दानापुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 8 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09182 दानापुर- वडोदरा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 10 जून को भी चलेगी।
10. ट्रेन नंबर 09453/09454 अहमदाबाद- समस्तीपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09453 अहमदाबाद- समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 6 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09454 समस्तीपुर- अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 9 जून को भी चलेगी।
IRCTC: Railways will run 200 trains from June 1
IMAGE CREDIT: patrika
11. ट्रेन नंबर 09501/09502 ओखा- गुवाहाटी (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09501 ओखा- गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 11 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09502 गुवाहाटी- ओखा स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 14 जून को भी चलेगी।
12. ट्रेन नंबर 09521/09522 राजकोट- समस्तीपुर (साप्‍ताहिक) स्पेशल ट्रेन विशेष किराये पर-ट्रेन नंबर 09521 राजकोट-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 9 जून को भी चलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09522 समस्तीपुर- राजकोट स्पेशल के फेरों को विस्तारित किया गया है और अब यह ट्रेन 12 जून को भी चलेगी।
AIGC protested against running of Bhopal-Jodhpur train from Guna depot
IMAGE CREDIT: patrika
ट्रेन नंबर 09005, 09035, 09049, 09099, 09117, 09175, 09177, 09011, 09087, 09453, 09501 एवं 09521 की बुकिंग 5 जून से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी।
उपरोक्‍त स्‍पेशल ट्रेनें पूर्णत: आरक्षित और विशेष किराये के साथ परिचालित होंगी। स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail. gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।
train ticket
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो