scriptइंदौर बान्द्रा स्पेशल ट्रेन अप्रैल से, इसके पूर्व कई ट्रेन निरस्त | indian train time table | Patrika News

इंदौर बान्द्रा स्पेशल ट्रेन अप्रैल से, इसके पूर्व कई ट्रेन निरस्त

locationरतलामPublished: Mar 26, 2019 05:26:53 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

इंदौर बान्द्रा स्पेशल ट्रेन अप्रैल से, इसके पूर्व कई ट्रेन निरस्त

indian railway hindi news

indian railway hindi news

रतलाम। पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान गाडिय़ों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए इंदौर से बान्द्रा टर्मिनस के मध्य ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। ट्रेन में दो द्वितीय श्रेणी, चार तृतिय श्रेणी वातानुकूलित व सात शयनयान के साथ चार सामान्य श्रेणी के डिब्बे रहेंगे। इन सब के बीच रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। इससे यात्रियों की परेशानी शुरू हो गई है।
इंदौर से शाम को 4.50 बजे चलकर रतलाम रात 8.35 बजे आएगी। बांद्रा अगले दिन सुबह 7.35 बजे पहुंचाएगी। इसी प्रकार वापसी में बांद्रा से दोपहर 1.05 बजे चलकर रतलाम रात 11.45 बजे आएगी। इंदौर ये ट्रेन रात 3.55 बजे पहुंचाएगी। दोनों दिशा मंे ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, सूरत, वापी, बोरिवली स्टेशन पर ठहराव करेगी।
इस दिन चलेगी ये ट्रेन
अप्रैल इंदौर से 12, 19, 26 व बांद्रा से 13, 20, 27 तारीख को।
मई इंदौर से 3, 10, 17, 24, 31 व बांद्रा से 4, 11, 18, 25 तारीख को।
जून इंदौर से 7, 14, 21, 28 व बांद्रा से 1, 8, 15, 22, 29 तारीख को।
ये ट्रेन की निरस्त
– 30 मार्च को 19575 ओखा नाथद्वारा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 31 मार्च को ट्रेन 19576 नाथद्वारा ओखा निरस्त रहेगी।
– 26 मार्च को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19320 इंदौर वेरावल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 28 मार्च को वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्या 19319 वेरावल इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– 25 मार्च को गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 19335 गांधीधाम इंदौर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
इनको किया शॉर्ट टर्मिनेट

– 24 मार्च को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12478 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा जामनगर एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी। अहमदाबाद से जामनगर के मध्य निरस्त
– 25 मार्च को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से चलने वाली गाड़ी 12476 वैष्णोदेवी कटरा हापा एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा अहमदाबाद से हापा के मध्य निरस्त रहेगी।
– 26 मार्च को जामनगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी तथा जामनगर से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
– 27 मार्च को हापा से चलने वाली गाड़ी 12475 हापा वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस अहमदाबाद से चलेगी तथा हापा से अहमदाबाद के मध्य निरस्त रहेगी।
indian train time table
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो