#Ratlam साल 2022 का आखिरी दिन भी ले गया एक मासूम और एक युवक की जान
रतलामPublished: Jan 01, 2023 08:40:34 pm
घर के बाहर पानी की होद में डूबने से मासूम की मौत, खेत पर सो रहे युवक का गला घोंटकर की हत्या


#Ratlam साल 2022 का आखिरी दिन भी ले गया एक मासूम और एक युवक की जान
रतलाम. साल 2022 का आखिरी दिन दो परिवारों के लिए दुखद बनकर आया। शिवगढ़ पुलिस थाने के खेड़ा गांव निवासी कचरू गुर्जर का चार साल का मासूम गौरव उसके ही घर के बाहर बने पानी के टैंक में गिर गया। टैंक में पानी होने से उसमें डूबकर उसकी मौत हो गई। दूसरा मामला ताल थाने के गांव करवाखेड़ी में सामने आया। अपने खेत पर सो रहे युवक की रात में गला दबाकर किसी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है।