scriptजय किसान फसल ऋण माफी योजना…21 बैंकों की 196 शाखाओं में किसानों के डाटा एंट्री की जांच | Jai Kisan Crop Loan Debt Approval Scheme | Patrika News

जय किसान फसल ऋण माफी योजना…21 बैंकों की 196 शाखाओं में किसानों के डाटा एंट्री की जांच

locationरतलामPublished: Feb 07, 2019 10:25:32 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

जय किसान फसल ऋण माफी योजना…21 बैंकों की 196 शाखाओं में किसानों के डाटा एंट्री की जांच

patrika

जय किसान फसल ऋण माफी योजना…21 बैंकों की 196 शाखाओं में किसानों के डाटा एंट्री की जांच

रतलाम। जिले में किसानों की डेटा चेकिंग का कार्य 21 बैंकों की 196 शाखाओं द्वारा आरंभ किया गया है। इस अवधि में बैंकों द्वारा सूची क्लियर की जाकर हितग्राही की पात्रता को अंतिम रूप दिया जाएगा। जय किसान फसल ऋण माफी योजना में जनपद पंचायत स्तर पर डाटा एंट्री के पश्चात अब जिले की बैंक शाखाओं द्वारा डेटा चेकिंग तथा सूची क्लीयरेंस का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस कार्य में 5 दिन का समय बैंकों को दिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा द्वारा आज मित्र निवास रोड स्थित एसबीआई शाखा में पहुंचकर बैंक डेटा चेकिंग का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि किसानों द्वारा भरे गए आवेदन पत्रों के आधार पर जनपद पंचायतों में पोर्टल पर किसानो की डाटा एंट्री की गई है। इसके बाद यह जानकारी बैंक शाखाओं द्वारा चेक की जा रही है। डेटा चेकिंग के बाद बैंक शाखा क्लियर सूची तैयार करेगी, जो डेटा बैंक की जानकारी से मैच नहीं होगा, उसको जिला प्रशासन द्वारा सुधारा जाकर वापस बैंक शाखा को भेजा जाएगा। इसके बाद बैंक शाखाएं क्लियर सूची को अंतिम रूप दे देगी।
किसानों ने 1 लाख 42 हजार आवेदन प्रस्तुति किए
जिला पंचायत सीईओ सोमेश मिश्रा ने एसबीआई शाखा में डेटा चेकिंग के दौरान किसानों द्वारा भरे गए हरे तथा सफेद फार्म तथा बैंक डेटा की जानकारी ली। इस दौरान मौजूद उप संचालक कृषि जीएस मोहनिया बताया कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना में करीब 1 लाख 42 हजार किसानों द्वारा आवेदन भर कर प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें हरे आवेदनों के अलावा 28 हजार सफेद तथा 12 हजार गुलाबी आवेदन हैं। इस दौरान उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक हरिराम मीणा, एसबीआई मुख्य शाखा प्रबंधक पियूष विजयवर्गीय एवं बैंक जिला समन्वयक कमलेश चतुर्वेदी भी उपस्थित थे। इसमें से 4 हजार से अधिक ऐसे किसान जो आयकर दाता, जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवा और कई लोग पलायन कर गए जिन्होंने आवेदन नहीं किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो