scriptजय किसान फसल ऋण माफी योजना: क्या इन 10 हजार किसानों को नहीं चाहिए ऋण माफी | jai kisan rin mafi yojna | Patrika News

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: क्या इन 10 हजार किसानों को नहीं चाहिए ऋण माफी

locationरतलामPublished: Feb 04, 2019 05:53:32 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: क्या इन 10 हजार किसानों को नहीं चाहिए ऋण माफी

patrika

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: क्या इन 10 हजार किसानों को नहीं चाहिए ऋण माफी

१ लाख ३६ हजार से अधिक आवेदन पहुंचे, १ लाख ४७ हजार से अधिक ऋणि है कृषक, जय किसान फसल ऋण माफी के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी
रतलाम। जय किसान फसल ऋण माफी के आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है, यानि दो दिन शेष है और जिले के १० हजार से अधिक किसानों के आवेदन अब भी आना शेष है। रविवार शाम तक ग्राम पंचायत स्तर पर १ लाख ३६ हजार ७३५ आवेदन प्राप्त हो चुके थे, जबकि १ लाख २१ हजार ३८४ फार्मों की ऑन लाइन इंट्री दर्ज की जा चुकी थी। बतां दे कि जिले में १ लाख ४७ हजार कृषक है, जिन्होंने फसल पर ऋण ले रखा है।
कृषि उप संचालक जीएस मोहनिया ने बताया कि जय किसान फसल माफी योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त करने करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है जो कि 2 दिन शेष है। जिन किसानों ने जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत पंचायत स्तर पर या बैंक द्वारा उपलब्ध सूची में नाम अनुसार आवेदन नहीं किया है। वे किसान तत्काल संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर अपना आवेदन भरकर जमा कराए।

उपसंचालक कृषि ने बताया कि जिन किसानों का नाम बैंक सूची में नहीं है या किसी प्रकार की आपत्ति, संशोधन होने पर गुलाबी आवेदन अवश्य भरे। आवेदन के साथ बैंक पासबुक की फोटो कॉपी एवं आधार कार्ड की ्रफोटो कॉपी अवश्य लगाए। आवेदन 5 फरवरी के बाद स्वीकार नहीं किए जाऐंगे। किसानों को आवेदन भरने में किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम 07412-230031 से अवश्य सम्पर्क करे।

अब तक १२ हजार किसानों भरे आपत्ति फार्म
जिले में अब तक कुल १ लाख ३६ हजार ७३५ फार्म जमा हुए है। इसमें से ९५९९० फार्म हरे भरे गए और २८७३५ फार्म सफेद भरे जा चुके हैं। जिले में अब तक १२०११ किसानों ने गुलाबी आपत्ति वाले फार्म भरे है। इनमें कई किसान ऐसे है जिन्होंने ऋण नहीं लिया या अधिक ऋण बताया जा रहा है। जिसके नाम ऋण उसकी मृत्यु हो चुकी है तो कई किसानों के खाते में त्रुटि है तो किसी की ग्राम पंचायतें बदल चुकी है आदि को लेकर आपत्ति वाले गुलाबी फार्म भरे जा रहे हैं।

निरंतर सक्रिय रहेंगे कंट्रोल-रूम

मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लिये जिलों में स्थापित कंट्रोल-रूम को निरंतर सक्रिय रखने के निर्देश दिए हैं। मोहंती ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला कलेक्टर्स कृषि, सहकारिता तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के निरंतर सम्पर्क में रहें । समय-सीमा में गतिविधियों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। मुख्य सचिव आज प्रशासन अकादमी में कलेक्टर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो