scriptजय किसान फसल ऋण माफी योजना: ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को मिला 29 करोड़ 84 लाख | jai kisan rin mukti yojana | Patrika News

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को मिला 29 करोड़ 84 लाख

locationरतलामPublished: Mar 01, 2019 06:44:22 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को मिला 29 करोड़ 84 लाख

patrika

जय किसान फसल ऋण माफी योजना: ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को मिला 29 करोड़ 84 लाख

रतलाम-ताल। जय किसान फसल ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के ताल में गुरुवार को किसान सम्मेलन का आयोजन हुआ। ताल में साढ़े आठ हजार किसानों को 29 करोड़ 84 लाख रुपये कर्जमाफी का लाभ योजना के तहत दिया गया है।
जिला कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम का समय 11.30 बजे था, परंतु विधायक व कलेक्टर दोनों की देरी से आने के कारण आयोजन लगभग 2 घंटा देरी से प्रारंभ हुआ। जिससे आसपास के क्षेत्र से आए ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कृषि उपज मंडी प्रांगण ताल में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आलोट मनोज चांवला थे। कलेक्टर रूचिका चौहान, संतोष पालीवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुनीता रामलाल धाकड़, भगवानलाल गुर्जर, अनिल शुक्ला, छगन पाटीदार, उपसंचालक कृषि जीएस मोहनिया, उपायुक्त सहकारिता परमानंद गोडरिया, उपसंचालक उद्यानिकी एसएस तोमर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के महाप्रबंधक भी उपस्थित थे।

कांग्रेस शासन में आयोजित कार्यक्रम में दिखी गुटबाजी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरुण सकलेचा सहित उनकी पूरी टीम इस कार्यक्रम से नदारद रही, इसके बाद सकलेचा से संपर्क कर बात की गई जिस पर उन्होंने बताया कि हम पूरी टीम के साथ धरातल पर कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं। हमें नेतागिरी करने का कोई शौक नहीं है। हम जनता का दिल जीत कर सच्ची सेवा करने का शौक रखते हैं। प्रदेश सरकार के कार्यों से हम जनता को जमीनी स्तर से ही अवगत कराते रहेंगे। हमें कांग्रेस मजबूत करना है।

इन्हें वितरण हुए ऋण मुक्ति के प्रमाणपत्र

कार्यक्रम में योजना के तहत लाभान्वित किसानों को ऋणमुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। किसान सम्मान ताम्रपत्र भी वितरित किए गए। अतिथियों के हाथों करवाखेड़ी के किसान नागुलाल ने 1 लाख 84 हजार रुपये, ताल के सत्तार एहमद ने 1 लाख 83 हजार रुपये, सेमलिया के रामाजी ने 1 लाख 77 हजार रुपये, केलूखेड़ा के हमीद खां के 1 लाख 28 हजार रुपये, मण्डावल के अय्यूब खां नूर खां ने 98 हजार 493 रुपये, लसुडिय़ा सूरजमल के लालसिंह कचरूजी ने 68 हजार 467 रुपये, पंथ पिपलोदा के सुरेशचंद्र ने 58 हजार 262 रुपयेए भूतिया के बलवंत सिंह 47 हजार 500 रुपये, थंब गुराडिय़ा के रामचंद्र ने 45 हजार रुपये, मण्डावल की शंकर कुंवर ने 90 हजार 337 रुपयेए बामनखेड़ा के शिवनारायण ने 43 हजार 333 रुपयेए मकनपुरा के नंदराम बालाराम ने 41 हजार 882 रुपये, खारवा कलां के जुवानसिंह ने 20 हजार 911 रुपये की कर्जमाफी लाभ लेते हुए कर्जमुक्ति प्रमाण पत्र प्राप्त किए। विधायक मनोज चांवला ने किसानों से कहा कि प्रदेश के लाखों किसानों का कर्जा माफ करते हुए उनके परिवारों में खुशहाली ला दी है। कोई भी पात्र किसान कर्जमाफी से वंचित नहीं रहेगा। कलेक्टर रूचिका चौहान ने सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो