scriptमंदसौर में उमड़ेगी आस्था, पन्यासपद प्रदान महोत्सव में देशभर से आएंगे श्रद्धालु | Jain Dharma | Patrika News

मंदसौर में उमड़ेगी आस्था, पन्यासपद प्रदान महोत्सव में देशभर से आएंगे श्रद्धालु

locationरतलामPublished: Jan 11, 2019 05:24:10 pm

Submitted by:

harinath dwivedi

मंदसौर में उमड़ेगी आस्था, पन्यासपद प्रदान महोत्सव में देशभर से आएंगे श्रद्धालु

patrika

मंदसौर में उमड़ेगी आस्था, पन्यासपद प्रदान महोत्सव में देशभर से आएंगे श्रद्धालु

आचार्यश्री बंधुबेलड़ी की निश्रा में पन्यासपद प्रदान महोत्सव 23 को
रतलाम। जिनशासनरत्न जिनचन्द्रसागरसूरि महाराज एवं हेमचन्द्रसागर महाराज का मंदसौर में 13 जनवरी को अंजनशलाका प्रतिष्ठा तथा गणिवर्य प्रसन्नचन्द्रसागर व विरागचन्द्रसागर को पन्यासपद प्रदान महोत्सव के अन्तर्गत मंगल नगर प्रवेश होगा। 23 जनवरी को समारोह में रतलाम जिले सहित देशभर से समाजजन शामिल होंगे।
गणिवर्य पदमचन्द्रसागर महाराज ने बताया रतलाम में चातुर्मास व उपधान तप उपरांत मालवा अंचल के विभिन्न क्षेत्रों में धर्मलाभ प्रदान कर रहे है। इसी क्रम में सैलाना में दीक्षा, रायपुर में प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव, पंचेड में प्रभु अभिषेक, जावरा, ताल में धर्म प्रभावना करते हुए नागेश्वर तीर्थ में सागर समुदाय के करीब 60 साधु साध्वीश्री का तीन दिनी अभूतपूर्व मिलन हुआ। यहां 2 आचार्य, 3 गणिवर्य, 4 बाल मुनि, 6 युवा मुनि सहित अन्य कई साधु भगवंतों के दर्शन-व्याखान पाकर भक्तों में भक्तिभावना का संचार हुआ। उन्होंने बताया यहां से आचार्यश्री विहार करते हुए चौमहला, सुवासरा के बाद घसोई पहुंचेे। सभी स्थानों पर श्रीसंघों ने उनकी आगवानी की। इस क्षेत्र में 12 वर्षो बाद आचार्यश्री के मंगल पदार्पण से विशेष उत्साह रहा। प्राचीन घसोई तीर्थ में पाश्र्वनाथ पांच कल्याणक पूजा रखी गई।

13 जनवरी को मंगल प्रवेश
गणिवर्यश्री ने बताया जिसके बाद आचार्यश्री ने मंदसौर के लिए विहार किया। यहां 13 जनवरी को मंगल प्रवेश के साथ 23 को पन्यासपद प्रदान, नूतन साधवीश्री रीति प्रसन्नाश्री की बड़ी दीक्षा व 25 को शंखेश्वर पाश्र्वनाथ आदि परमात्मा की अंजन प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद नीमच में 10 फरवरी को मुमुक्षु जयति बहन की दीक्षा व साथ ही 8 फरवरी को इंदौर से पलिताना के लिए 37 दिवसीय छरीपालक महासंघ का प्रस्थान होगा।

नवीन कार्यकारिणी की शपथ ११ को
रतलाम। जैन श्वेताम्बर सोश्यल ग्रुप रतलाम के नवीन अध्यक्ष पंकज श्रीमाल एवं उनकी टीम की शपथ विधि ११ जनवरी को श्री सांई रेसीडेंसी में रखी गया है। जिसके मुख्य अतिथि चेयरमेन इन्दरमल जैन एवं फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र बाठिया, विशेष अतिथि फेडरेशन के प्रभात चोपडा, अभय चोपडा, रूपेश नाहर एवं हेमंत कोठारी होंगे।
जैन सोश्यल ग्रुप के नवीन अध्यक्ष पंकज श्रीमाल, चेयरमेन सुनिल चौरडिया, उपाध्यक्ष निलेश पोरवाल, श्रीनिवास जैन, महासचिव जितेन्द्र चौपडा, सचिव रितेश मांडोत अनिल कोठारी, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर सोनी, प्रचार सचिव जय नाहर, कार्यकारिणी सदस्य कमलचंद कटकानी, नरेन्द्र लालन, सुदेश जैन लाला, अनील कोठारी, मनीष चौपडा, सुंदीप सकलेचा, मनसुख पोरवाल, अजय जैन, अरूण पितलीया आदि सदस्यगण शपथ लेंगे।
प्रचार सचिव जय नाहर ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष संदीप चौहान, प्रदीप डांगी, कमल बोराणा, भावेश मोगरा, मिलन राखेचा, शरद भटेवरा, राजेश बोराणा आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

फोटो आरटी-१११८-
रतलाम। श्री सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर शांति निकेतन पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पं. राममिलन शास्त्री के मुखारविंद से किया जा रहा है। गुरुवार को भक्तिभाव से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण लीला का वर्णन करते हुए श्रोताओं को सुमधुर भजनों पर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस अवसर पर जितेंद्र मिर्ची, गजेंद्रसिंह भाटी लाला, धर्मेंद्र जायसराव, योगेश कौशल आदि सहित बड़ी संख्या में उपस्थित भक्तों ने आरती का लाभ लेकर श्रद्धालुओं में प्रसादी का वितरण किया गया।

रामलीला में कुंभकरण-मेघनाथ वध

रतलाम। संगीतमय श्रीरामलीला का मंचन शास्त्रीनगर स्थित शिवमंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। गुरुवार को कुंभकरण वध के साथ ही मेघनाथ वध का सजीव चित्रण किया गया। ११ जनवरी को अहिरावण के वृतांत का वर्णन किया जाएगा। १२ जनवरी को रावण वध और राम राज्याभिषेक के साथ रामलीला का समापन होगा।

नववर्ष मिलन समारोह १३ को
रतलाम। सेंट्रल गव्हर्नमेंट पेंशनर्स एसोसिएशन नववर्ष मिलन समारोह काटजुनगर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में १३ जनवरी को मनाया जाएगा। अध्यक्ष रमेश रावल, उपाध्यक्ष जीएम जगदाले, पीके जैन, हीरालाल शर्मा, आरसी सोलंकी, सचिव केएल श्रीवास्तव ने सफल बनाने का आग्रह किया है।

ट्रेंडिंग वीडियो