scriptJain saint said something big about success in business | जैन संत ने व्यापार में सफलता को लेकर कहीं यह बड़ी बात | Patrika News

जैन संत ने व्यापार में सफलता को लेकर कहीं यह बड़ी बात

locationरतलामPublished: Nov 21, 2023 10:25:13 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

रतलाम। आचार्य प्रवरश्री विजयराज महाराज ने मंगलवार को छोटू भाई की बगीची में प्रवचन के दौरान बताया कि व्यापार में कैसे सफलती मिलती है। इस पर उन्होने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं से कहा कि जो व्यापार न्याय से और नीति से चलता है, वही सफल होता है। व्यापार में धेर्य सबसे बड़ा गुण होता है।

patrika
ratlam news patrika
आचार्यश्री ने कहा कि यदि कोई जल्दबाजी करता है, तो असफल हो जाता है, लेकिन धेर्यपूर्वक लगन से मेहनत करता है, तो सफलता अवश्य मिलती है। व्यापार की असली पूंजी तो धेर्य है, माधुर्य है, अवसरवादिता और मिलनसारिता है। इनके बिना कोई कभी किसी व्यापार में सफल नहीं हो सकता। सांसारी लोग धन को ही पूंजी मानते है, लेकिन व्यापार में केवल धन ही पूंजी नहीं होता।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.