जैन संत ने बताया जीवन का सर्वोत्कृष्ठ आभूषण
रतलामPublished: Nov 04, 2023 10:46:30 pm
रतलाम। चातुर्मासिक प्रवचन में शनिवार सुबह आचार्य प्रवरश्री विजयराज महाराज ने मर्यादा को जीवन का सर्वोत्कृष्ठ आभूषण बताया है। सबको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। मकान को दीवार सुरक्षित रखती है और पैसे को पर्स सुरक्षित रखता है, तो आत्म संपदा मर्यादा से सुरक्षित रहती है। मर्यादा तोड़ने वाले आत्म संपदा से वंचित रह जाते है।


ratlam news
आचार्यश्री की निश्रा में 5 नवंबर को दशवैकालिक सूत्र पर संगोष्ठी होगी। दो सत्रों में होने वाली संगोष्ठ का पहला सत्र सुबह 9 बजे छोटू भाई की बगीची होगा। दूसरा सत्र दोपहर डेढ बजे सिलावटों का वास स्थित नवकार भवन में रखा गया है। छोटू भाई की बगीची में आयोजित प्रवचन में आचार्यश्री ने कहा मर्यादा जीवन का सुख है, परिवार का स्वर्ग है, समाज की ताकत है और संसार का सुकुन है। इसलिए मर्यादा का पालन आनंददायी रहता है। मर्यादा का पालन जो भी करता है, वही परिवार को स्वर्ग बना सकता है और समाज को ताकतवर बनाकर देश में शांति एवं सुकुन रख सकता है।