छत्री पुल पर बनने वाली नई सब्जी मंडी में विक्रेताओं के बैठने के लिए नगर निगम पेवर ब्लॉक लगाएगी। फिलहाल यहां कच्ची मिट्टी है। रविवार को एसडीएम व तहसीदलदार सहित अन्य विभाग के अधिकारी पहुंचे व 50 वर्ष पूर्व के किए गए अस्थाई कच्चे अतिक्रमण को हटाया गया। जिनको हटाया गया, उनको उसी वक्त नया स्थान भी रहने के लिए दे दिया गया। अब भूमि समतल करने के बाद पहले पॉर्किंग क्षेत्र तय किया जाएगा, उसके बाद सब्जी मंडी की शुरुआत होगी। इस पूरी कयावद में तीन से चार दिन लगेंगे। इस क्षेत्र में जेसीबी से पूरा अतिक्रमण साफ कर लिया गया है।
सुबह से जारी जेसीबी चलना रविवार सुबह 10 बजे से जेसीबी की सहायता से नगर निगम के उपयंत्री राजेंद्र मिश्रा व अन्य कर्मचारी अस्थाई अतिक्रमण हटा रहे थे। कुछ लोगों ने विरोध किया तो शहर प्रभारी एसडीएम राजस्व कृतिका भिमावत, तहसीदार अनिता चाकोटिया व पटवारी आदि पुलिस के साथ पहुंचे। जब अधिकारी पहुंचे तो यहां 50 से अधिक वर्षो से अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर रहने वालों ने अधिकारियों को घेर लिया। विरोध के दौरान भी जेसीबी चलने का दौर जारी रहा। सोमवार को भी जेसीबी चल रही है।
पहले किया जगह का निरीक्षण घेरने वालों को कुछ देर के लिए रोककर पहले अधिकारियों ने पूरे स्थान का निरीक्षण किया। इसके बाद तय किया गया नगर निगम आयुक्त के पूर्व के सरकारी आवास के पीछे फिलहाल रहने का स्थान अस्थाई रुप से अतिक्रमण करने वालों को दिया जाए। इसके बाद सभी को एक घंटे की समय सीमा अपना सामान हटाने के लिए दे दिया गया। इस दौरान अधिकारियों ने बनने वाले गोल्ड पार्क के स्थान का भी निरीक्षण किया। दोपहर 1 बजे बाद जब पूरा स्थान समतल हो गया व अतिक्रमण हटा लिया गया, इसके बाद पुलिस सहित अधिकारी चले गए।
इतनी है यह भूमि
कुल भूमि - 15 हजार वर्गफीट
पॉर्किंग बनेगी - 2 हजार वर्गफीट स्थान पर
बैठ सकेंगे एक बार में - 300 से अधिक सब्जी विक्रेता
कब तक शुरू - इसी सप्ताह शुरू करने के प्रयास
कुल भूमि - 15 हजार वर्गफीट
पॉर्किंग बनेगी - 2 हजार वर्गफीट स्थान पर
बैठ सकेंगे एक बार में - 300 से अधिक सब्जी विक्रेता
कब तक शुरू - इसी सप्ताह शुरू करने के प्रयास
चार दिन में करेंगे व्यवस्था
स्थान का पूरा समतलीकरण करने का इंतजार किया जा रहा है। अगले चार दिन में इस स्थान पर पॉर्किंग स्थान का निर्धारण कर पेवर ब्लॉक लगवाने के कार्य को किया जाएगा। प्रयास है कि नए सप्ताह में सब्जी मंडी की शुरुआत छत्री पुल पर कर दी जाए।
स्थान का पूरा समतलीकरण करने का इंतजार किया जा रहा है। अगले चार दिन में इस स्थान पर पॉर्किंग स्थान का निर्धारण कर पेवर ब्लॉक लगवाने के कार्य को किया जाएगा। प्रयास है कि नए सप्ताह में सब्जी मंडी की शुरुआत छत्री पुल पर कर दी जाए।
- विकास सोलंकी, उपायुक्त नगर निगम