scriptजिले में 40 नई ग्राम पंचायतों के गठन के पहले 105 दावे-आपत्ति | jila panchayat elecation | Patrika News

जिले में 40 नई ग्राम पंचायतों के गठन के पहले 105 दावे-आपत्ति

locationरतलामPublished: Aug 18, 2019 08:08:05 pm

Submitted by:

Sourabh Pathak

जिले में 40 नई ग्राम पंचायतों के गठन के पहले 105 दावे-आपत्ति
रतलाम। जिले की ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर दावे-आपत्ति और सुझाव का समय शुक्रवार को पूरा हो गया। 40 नई पंचायतों के गठन के पहले 105 लोगों ने इन पर दावे आपत्ति दर्ज कराई है। ऐसे में अब अगले 4 दिन तक एसडीएम इनका परीक्षण कर जांच करेंगे। उसके बाद अंतिम प्रकाशन 22 तारीख को कलेक्टर के माध्यम से किया जाएगा।

patrika

जिले में 40 नई ग्राम पंचायतों के गठन के पहले 105 दावे-आपत्ति

जिले में परिसीमन के दौरान 40 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया जाना था। यदि इन सभी पंचायतों का गठन होता है तो जिले में ग्राम पंचायतों की संख्या 418 से बढ़कर 458 हो जाएगी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर जिला पंचायत में होने वाले चुनाव के पहले परिसीमन की कवायद चल रही है। परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले में जिला, जनपद व ग्राम पंचायत चुनाव के चुनाव संपन्न होंगे।
जावरा में सबसे ज्यादा आपत्ति
परिसीमन को लेकर सर्वाधिक आपत्ति जावरा विकासखंड में आई है। यहां पूर्व में 68 ग्राम पंचायत ही थी जिसके बाद छह और पंचायत का गठन होना था लेकिन उनके लिए 32 लोगों ने आपत्ति ली है। इसके बाद बाजना में 65 पंचायतों के अतिरिक्त 4 नई पंचायतों के गठन को लेकर 22 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है जबकि पिपलोदा में 52 पंचायतों के अतिरिक्त दो नई पंचायतों के गठन के पूर्व 20 लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
जनसंख्या के आधार पर होगा
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन को लेकर जो नए आदेश जारी किए है, उनके मुताबिक वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 के अनुसार भौगोलिक दृष्टि से स्वतंत्र एेसे राजस्व ग्राम जिनकी जनसंख्या 1 हजार के आस-पास है, उनका नवीन ग्राम पंचायत के रूप में परिसीमन किया जाना चाहिए के निर्देश जारी किए है। उसके संबंध में जिला पंचायत रतलाम ने भी जनपद पंचायतों से नई पंचायतों के गठन के लिए प्रस्ताव बुलाए गए है।
9 सितंबर तक चलेगी प्रक्रिया
जनपद व जिला पंचायत के चुनाव का निर्धारण व उनके क्षेत्र का प्रारंभिक प्रकाशन 22 अगस्त, निर्वाचन क्षेत्र के प्रारंभिक प्रकाशन पर दावे आपत्ति व सुझाव 31 अगस्त को होगा। प्रारंभिक प्रकाशन के बाद निराकरण 4 सितंबर, प्रभावित जनपद व जिला पंचायत के मामले में 6 सितंबर, जानकारियां भोपाल भेजने की अंतिम तिथि 7 सिंतबर व आयुक्त पंचायत राज संचनालय द्वारा संपूर्ण राज्य की संकलित जानकारी व प्रतिवेदन शासन को भेजने के लिए 9 सितंबर का दिन तय किया है।
जनपद पंचायत – वर्तमान में ग्राम पंचायत – नए गठन के लिए प्रस्ताव
रतलाम – 96 – 15
जावरा – 68 – 06
आलोट – 90 – 05
पिपलौदा – 52 – 02
सैलना – 47 – 08
बाजना – 65 – 04
कुल – 418 – 40
ग्राम पंचायत परिसीमन हेतु जनपद वार प्राप्त दावा आपत्ति
रतलाम 07
जावरा 32
सैलाना 13
पिपलौदा 20
आलोट 11
बाजना 22
कुल योग 105

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो