scriptकलियुगी बेटों ने मामूली बात पर पिता को पीटा | Kaliyugi sons beat their father on a minor matter | Patrika News

कलियुगी बेटों ने मामूली बात पर पिता को पीटा

locationरतलामPublished: Feb 09, 2020 03:25:43 pm

Submitted by:

kamal jadhav

कलियुगी बेटों ने मामूली बात पर पिता को पीटा

कलियुगी बेटों ने मामूली बात पर पिता को पीटा

कलियुगी बेटों ने मामूली बात पर पिता को पीटा

रतलाम/नामली। नामली थाने के गांव सिखेड़ी में बेटों ने पहले अपने खेत में पानी पिलाने की बात को लेकर पिता से विवाद किया और बाद में पाइप लेकर पहुंचे और पिता पर हमला कर दिया। एक अन्य बेटा बचाने गया तो छोटे भाइयों ने उसे भी पीट दिया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से पिता की गंभीर स्थिति होने पर उसे इंदौर रैफर कर दिया गया है। घटना सुबह करीब दस बजे सिखेड़ी गांव में हल्दूनी मार्ग पर यह घटना हुई। सिखेड़ी के शंकरलाल पिता नरसिंह चौधरी ६० साल के तीन पुत्र तेजराम, दिनेश और दशरथ हैं। शंकरलाल की जमीन का बंटवारा तीनों पुत्रों और स्वयं के बीच काफी पहले हो चुका था और बंटवारे के बाद पिता शंकरलाल तेजराम के साथ ही रहता है। दिनेश व दशरथ अलग-अलग रहते हैं। 
शंकरलाल की मां सरजूबाई का कुछ समय पहले निधन होने के बाद दो दिन पहले ही कार्यक्रम हुआ और इसके बाद शंकरलाल पहली बार खेत पर फसल की सिंचाई करने गया था। तीनों के खेत अलग-अलग हैं किंतु फसलों की सिंचाई के लिए कुआं एक ही है। रविवार को बिजली आने पर सुबह शंकरलाल ने सिंचाई के लिए मोटर चालू की और सिंचाई करने लगा। तभी दशरथ भी खेत पर आया और कहने लगा कि पहले मैं सिंचाई करूंगा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। तब दशरथ वहां से चला गया और कुछ देर बाद वापस लौटा तो उसके साथ दिनेश और उसका लड़का अर्जुन भी था। इन्होंने आने के बाद पिता शंकरलाल पर पाइप से हमला कर दिया। खेत पर पहले से मौजूद तेजराम बीचबचाव करने आया तो उसे भी इन्होंने पीट दिया। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां से पिता की गंभीर स्थिति होने से उन्हें इंदौर रैफर कर दिया गया। नामली पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो