scriptकमलनाथ के लिए ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी: सरकार बनाने के लिए ये लिया था संकल्प | kamal naath ke liye diwangi | Patrika News

कमलनाथ के लिए ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी: सरकार बनाने के लिए ये लिया था संकल्प

locationरतलामPublished: Feb 22, 2019 05:56:40 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

कमलनाथ के लिए ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी: सरकार बनाने के लिए ये लिया था संकल्प

patrika

कमलनाथ के लिए ऐसी दिवानगी नहीं देखी होगी: सरकार बनाने के लिए ये लिया था संकल्प

रतलाम। जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत मांगरोल के वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मोहन सारवान ने संकल्प लिया था कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो वो 5 साल तक हर पूर्णिमा पर गांव के हनुमान मंदिर पर संगीतमय रामायण पाठ कराएंगे। जिसके तहत 19 फरवरी को चौथी पूर्णिमा के तहत हवन पुजन एव रामायण पाठ किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश कांग्रेस महासचिव कोमल धुर्वे, पूनम चंद निनामा, सुनील शर्मा, जावेद, यशवंत नरोग्य, ईश्वर शिंगाड, भुवन डावर, नानालाल सिंगाड, रमेश पाटीदार, मांगीलाल डावर, यश सारवान, गोविंद सिंगाड, प्रेम, रघुनाथ दास, मोतीलाल चौधरी, शांतिलाल भाभर एवं भजन गायक विशाल शिंदे, दीपक सिंदल, राजेश चौहान साथ ही गांव के भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। रामायण पाठ एवं हवन पूजन पंडित राधेश्याम ओझा के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। रामायण पाठ आयोजक मोहन सारवान ने बताया कि पूरे 5 साल तक ऐसे ही हर पूर्णिमा पर संगीतमय रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। शीघ्र ही इस संकल्प रामायण पाठ आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आएंगे।

कथा प्रारंभ के पूर्व निकाली पोथी यात्रा
मुखर्जी नगर अम्बे माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को भागवत की पोथी यात्रा निकाली गई। वैदिक मंत्रों की ध्वनि के साथ भागवत कथा प्रारंभ हुई। यह आयोजन पुलवामा में हुए देश भक्त अमर शहीदों की याद में उनकी आत्मा शांति के लिए किया जा रहा है। कथा का वाचन प्रतिदिन बाल प्रवक्ता पं. जयशकृष्ण शास्त्री ने कहा कि शहीदों का बलिदान याद करेगा हिन्दुस्तान…। इस अवसर पर उपस्थित भक्तों ने दो मिनट मौन रहकर शहीदों को नमन कर अश्रुपुरित श्रद्धांजलि दी गई। भागवत प्रचारक तेज कुमार सोलंकी ने देश भक्ति गीत ऐ मेरे वतन के लोगो, कर चले हम फिदा जाने तन साथियो देकर भावविभोर कर दिया। कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जा रही है। कथा का समापन 27 फरवरी को किया जाएगा।

महाशिवरात्रि को लेकर बैठक २४ को
श्री गढ़कैलाश सेवा समति द्वारा 24 फरवरी को महाशिवरात्रि को लेकर बैठक का आयोजन किया जा रहा है। महाशिवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए शाम 6 बजे मंदिर कार्यालय में रखी गई है। समिति पदाधिकारियों ने सभी समिति के सदस्य इस बैठक में अनिवार्य रूप से आने का आग्रह किया है।

लबाना समाज ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि
समीपस्थ ग्राम उमर में शहीदों की याद में मौन कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रीलव सेना लबाना समाज द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आक्रोष को व्यक्त करते हुए आतंकवाद को शरण देने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया गया। प्रचार प्रभारी जसवंत लबाना ने बताया कि जिला अध्यक्ष दीपक लबाना और जिला प्रवक्ता प्रकाश नायक ने अपने विचार व्यक्त कर आतंकवादियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग सरकार से की। इस अवसर पर लक्ष्मण लबाना, दिलीप लबाना, विनोद लबाना, कमल लबाना, विक्रम लबाना, दशरथ लबाना, चरण नायक, सचिन लबाना, भगवती लबाना, पंकज लबाना, रमेश लबाना, जितेन्द्र लबाना, प्रह्लाद लबाना, निलेश लबाना, धीरज लबाना, अंबालाल लबाना, उमर एवं बासिन्द्रा के समस्त समाजजन उपस्थित हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो