scriptखेल चेतना मेला में निर्णायक दौर में पहुंचे मुकाबले | Khel Chetna Mela | Patrika News

खेल चेतना मेला में निर्णायक दौर में पहुंचे मुकाबले

locationरतलामPublished: Jan 22, 2020 05:23:16 pm

Submitted by:

Yggyadutt Parale

खेल चेतना मेला में निर्णायक दौर में पहुंचे मुकाबले

खेल चेतना मेला में निर्णायक दौर में पहुंचे मुकाबले

खेल चेतना मेला में निर्णायक दौर में पहुंचे मुकाबले

रतलाम। खेल चेतना मेला में तीसरे दिन विभिन्न खेल स्पर्धाएं आयोजित हुई। इस दिन कई खेलों के मुकाबले निर्णायक दौर में पहुंच गए। अधिकांश मैदानों पर दोपहर बाद सेमीफायनल व फायनल मुकाबले खेले गए। स्पर्धा के दौरान बालिका कुश्ती के मुकाबले भी संपन्न हुए। इनमें साईश्री एकेडमी की छात्रा अदिति यादव ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं क्रिकेट के क्वार्टर फ ायनल मुकाबले भी खेल गए।

बालिका कुश्ती के विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ों को विजेताओं को किसान संघ के प्रभाकर केलकर, नगर के विभिन्न व्यायामशालाओं के पहलवानों के साथ फ ाउण्डेशन अध्यक्ष, क्रीडा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं शहर विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में पुरस्कृत किया। खेल संयोजक बलवंत भाटी ने बताया कि बालिका कुश्ती के 35 किलो समूह में सेन्ट जोसफ कॉन्वेंट की लविश्का मित्तेरानी विजेता, डिसेंट एकेडमी की राधिका मोरिया विजेता रही। 42 किलो समूह में राधिका बोहरा श्री नाहर कॉन्वेन्ट स्कूल विजेता व गुरू तेग बहादुर एकेडमी की हिमांशी यती उपविजेता रही। 48 किलो समूह में आर्य समाज की श्रुति सालवी विजेता एवं गुरू तेग बहादुर एकादमी की चंचल कुमावत उपविजेता रही। 55 किलो समूह मेें सांईश्री एकेडमी की अदीति यादव विजेता एवं नाहर कॉन्वेंट स्कूल की पूर्णिमा चौरसिया उपविजेता रही।

बेडमिंटन के फ ायनल मुकाबले

बेडमिंटन स्पर्धा में फायनल मुकाबले खेले गए। बालक जूनियर में सेंट जोसफ कॉन्वेन्ट स्कूल ने जैन पब्लिक स्कूल पर जीत दर्ज की। बालक सीनियर वर्ग में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने समता शिक्षा निकेतन पर जीत दर्ज की। इसी तरह बालिका जूनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने माउंट लिट्रा व बालिका सीनियर वर्ग में मॉर्निंग स्टार सीबीएसई ने श्री गुरू तेगबहादुर एकेडमी पर जीत दर्ज की। ओपन बालक सीनियर वर्ग के सेमीफ ायनल में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रतीक व समता शिक्षा निकेतन के सुभेष राव ने अपने-अपने मैच जीतकर फ ायनल में प्रवेश किया।

खो.खो का विजेता रहा जैन स्कूल
खो-खो स्पर्धा में जैन बालक स्कूल की टीम ने जीत दर्ज की। बालक वर्ग का फ ायनल जैन विद्या निकेतन व जैन बालक स्कूल की टीम के बीच हुआ, जिसमें जैन बालक स्कूल विजेता रहा। बालिका वर्ग का फ ायनल साईश्री इन्टरनेशनल एवं जैन बालक स्कूल की टीम में हुआ। इसमें भी जैन बालक स्कूल की टीम विजेता रही। कबड्डी में नोबल इंटरनेशनल व बोधि इन्टरनेशनल की टीमें विजेता रही। बालक सीनियर वर्ग के मैच में नोबल ने मातृ विद्या मंदिर की टीम को हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी नाहर कॉन्वेंट सीबीएसई के यश राव ने बने। बालक जूनियर वर्ग के मैच में बोधि की टीम ने नोबल को हराया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बोधि की टीम के अक्षत तिवारी रहे।

टेबल टेनिस में विशाल व अवन्या श्रेष्ठ खिलाड़ी

बालिका टेबल टेनिस स्पर्धा में गुरू तेग बहादुर एकेडमी विजेता व साईश्री एकेडमी उपविजेता रही। इसी प्रकार बालक टेबल टेनिस स्पर्धा में साईश्री इंटरनेशनल विजेता व जैन स्कूल सीबीएसई उपविजेता रही। विशाल पण्ड्या बालक वर्ग में एवं अवन्या यादव बालिका वर्ग में श्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में बॉस्केट बॉल फ ायनल बालिका वर्ग में श्री गुरू तेग बहादुर एकेडमी की टीम ने गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल की टीम को हराकर जीत दर्ज की। बालक वर्ग में संत मीरा की टीम ने मॉर्निंग स्टार को हराया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो