scriptकिसान आंदोलन : रेल मंडल की 3 ट्रेन निरस्त, 11 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट | Kisan Andolan: 3 trains of Railway Division canceled, 11 trains short | Patrika News

किसान आंदोलन : रेल मंडल की 3 ट्रेन निरस्त, 11 ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट

locationरतलामPublished: Dec 22, 2021 07:32:37 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

रेल मंडल की कई ट्रेन को फिरोजपुर रेल मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते निरस्त कर दिया गया है।

train_1.jpg
रतलाम. रेल मंडल की कई ट्रेन को फिरोजपुर रेल मंडल में चल रहे किसान आंदोलन के चलते निरस्त कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेन को किया निरस्त
ट्रेन नंबर 12471 बांद्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस बांद्रा टर्मिनस से 23 दिसंबर को चलने वाली थी अब निरस्त रहेगी।

ट्रेन नंबर 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस हापा से जो 22 दिसंबर को चलने वाली निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस डॉ अंबेडकर नगर से जो 22 दिसंबर को चलने वाली थी अब निरस्त रहेगी।

Fault in OHE line between Kurwai Kaithora-Bina, two trains including Rajdhani Express delayed
IMAGE CREDIT: patrika
शॉर्ट टर्मिनेट किया इन ट्रेन को
ट्रेन नंबर 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस डॉ अंबेडकर नगर से 20 दिसंबर को चली, नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।

ट्रेन नंबर 12919 डॉ अंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस डॉ अंबेडकर नगर से 21 दिसंबर को चली, जालंधर सिटी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।
ट्रेन नंबर 12475 हापा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सपे्रस हापा से 21 दिसंबर को चली नई दिल्ली स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।

ट्रेन नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अंबेडकर नगर एक्सपे्रस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से 21 दिसंबर को चलने वाली, नई दिल्ली से चलेगी तथा श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा से नई दिल्ली के बीच निरस्त रहेगी।
RAILWAY---प्रदेश के 419 स्टेशन हुए स्मार्ट, वाई फाई सुविधा शुरू
ट्रेन नंबर 22941 इंदौर ऊधमपुर एक्सपे्रस इंदौर से 20 दिसंबर को चली, लुधियाना स्टेशन पर शॉर्टटर्मिनेट की गई।

ट्रेन नंबर 12904 अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सपे्रस अमृतसर से 21 दिसंबर को चलने वाली, ब्यास स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से ब्यास के बीच निरस्त रहेगी।
ट्रेन नंबर 12903 मुंबई सेंट्रल अमृतसर एक्सपे्रस मुंबई सेंट्रल से 20 दिसंबर को चली, ब्यास स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।

ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सप्रेस बांद्रा टर्मिनस से 20 दिसंबर को चली, ब्यास स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।
ट्रेन नंबर 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा डॉ अंबेडकर नगर एक्सपे्रस श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन से 20 दिसंबर को चली, पठानकोट स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई तथा पठानकोट से डॉ अंबेडकर नगर तक निरस्त रही।
ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा टर्मिनस अमृतसर एक्सपे्रस बांद्रा टर्मिनस से 21 दिसंबर को चली ब्यास स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट की गई।

ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनस एक्सपे्रस 22 एवं 23 दिसंबर को अमृतसर से चलने वालीब्यास स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से ब्यास के बीच निरस्त रहेगी।
indian-railway-recruitment.jpg
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो