scriptकुलदीप को पकडऩे गए, कुलजीत कौर मिली | Kuldeep was caught Kuljit Kaur found | Patrika News

कुलदीप को पकडऩे गए, कुलजीत कौर मिली

locationरतलामPublished: Sep 15, 2017 06:50:43 pm

Submitted by:

bhuvanesh pandya

एक माह बाद भी अगस्त क्रांति ट्रेन में चोरी के मामले में जीआरपी के हाथ खाली

Ratlam Railway
रतलाम। बांद्रा-निजामुद्दीन अगस्त क्रांति ट्रेन में हुई चोरी को शुक्रवार को एक माह पूरा हो जाएगा। अब तक इस मामले में जीआरपी व आरपीएफ के हाथ खाली ही है। रतलाम से अमृतसर चोर कुलदीप की तलाश में गया दल चोर की जगह उसकी पत्नी कुलजीत कोर के मिलने पर खाली हाथ लौट आया है।
७ डिब्बों में चोरी की वारदात

१५-१६ अगस्त की रात रतलाम से कोटा के बीच में अगस्त क्रांति ट्रेन के ७ डिब्बों में चोरी की वारदात हुई थी। मामले में मंडल के दो ट्रैकमेन को चोरी के मोाबइल खरीदने के आरोप में व ट्रेन में चलने वाले एक कर्मचारी को चोरी में सहभागिता करने पर गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा कामयाबी के नाम पर अब तक जीआरपी के पास कुछ नहीं है। यहां तक की अमृतसर गया जीआरपी का दल भी खाली हाथ लौट आया है। दल को चोर की जबह उसकी पत्नी मिली तो दल खाली हाथ लौट आया। अब फिर से जीआरपी नए सीरे से रणनीती बनाने में लग गई है। अब तक करीब ४०० से अधिक पूर्व व वर्तमान अपराधियों से जीआरपी व आरपीएफ ने अलग-अलग पुछताछ की है, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिल पाई।
खाली हाथ लौट आया

दल को चोर की जबह उसकी पत्नी मिली तो दल खाली हाथ लौट आया। अब फिर से जीआरपी नए सीरे से रणनीती बनाने में लग गई है। अब तक करीब ४०० से अधिक पूर्व व वर्तमान अपराधियों से जीआरपी व आरपीएफ ने अलग-अलग पुछताछ की है, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिल पाई।
पत्नी मिली तो दल खाली हाथ लौट आया

दल को चोर की जबह उसकी पत्नी मिली तो दल खाली हाथ लौट आया। अब फिर से जीआरपी नए सीरे से रणनीती बनाने में लग गई है। अब तक करीब ४०० से अधिक पूर्व व वर्तमान अपराधियों से जीआरपी व आरपीएफ ने अलग-अलग पुछताछ की है, लेकिन उनके हाथ कोई सफलता नहीं मिल पाई।
लगातार प्रयास कर रहे हैं

हमारी जांच टीम लगातार अपराधी को तलाश करने में लगी हुई है। अमृतसर दल गया था, लेकिन अपराधी फिलहाल फरार है, उसके स्थान पर परिजन मिले थे। दल लौट आया है, ये भरोसा है कि शीघ्र सफलता मिलेगी।
डीएस चौहान, डीएसपी, जीआरपी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो