scriptखत्म हो गई वैटिंग की परेशानी, ट्रेन में मिलेंगे आसानी से टिकट | latest hindi news indian railway | Patrika News

खत्म हो गई वैटिंग की परेशानी, ट्रेन में मिलेंगे आसानी से टिकट

locationरतलामPublished: Apr 01, 2022 10:36:10 am

Submitted by:

Ashish Pathak

गर्मी की छुट्यिां शुरू होते ही सबसे बड़ी परेशानी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट की होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिंक नगरी जयपुर से हैदराबाद तक के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी है।

Jhalawar News.Railway Passengers Please Attention........रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे....

Jhalawar News.Railway Passengers Please Attention……..रेलवे यात्री कृपया ध्यान दे….

रतलाम. गर्मी की छुट्यिां शुरू होते ही सबसे बड़ी परेशानी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट की होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिंक नगरी जयपुर से हैदराबाद तक के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी है। जयपुर – हैदराबाद स्पेशल ट्रेन में भरपुर सीट उपलब्ध है।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होकर ट्रेन नंबर 07115/07116 हैदराबाद – जयपुर – हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को 26 फेरों के साथ अतिरिक्त किराए के साथ रेलवे चलाएगी। गर्मी की छुट्यिों के दौरान रेलवे अतिरिक्त किराए के साथ विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 07115 हैदराबाद जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस 1 अप्रैल से 24 जून तक हैदराबाद से प्रति शुक्रवार को रात 8.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन में शनिवार शाम 4.55/5.00, रतलाम 7.00/7.15, चित्तौडग़ढ़ 11.05/11.15 होते हुए रविवार को सुबह 5.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

स्टेशन पर ठहराव होगा

गर्मी की छुट्यिां शुरू होते ही सबसे बड़ी परेशानी रेल यात्रियों को कंफर्म टिकट की होती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पिंक नगरी जयपुर से हैदराबाद तक के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की शुरुआत कर दी है। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन नंबर 07116 जयपुर हैदराबाद स्पेशल एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 26 जून तक जयपुर से प्रति रविवार को दोपहर 3.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ में रात 8.40/8.50, रतलाम रात 12.35 सोमवार व उज्जैन मध्यरात्रि 2.25/2.30 होते हुए मंगलवार को रात 1.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सिकंदराबाद, कामारेड्डी, निजामाबाद, मुदखेड, नांदेड़, पूर्णा, बासमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मल्कापुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, रतलाम, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर एवं फुलेरा स्टेशन पर ठहराव होगा। ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ थर्ड एसी, दस स्लीपर व दो सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।
INDIAN RAILWAY----देश का इस रेल मण्डल में भी अब दौड़ेगा करंट, देखिए कैसे
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो