scriptजलते ट्रांसफार्मर…सूखते खेत उड़ा रहे नींद | Latest News Power Company | Patrika News

जलते ट्रांसफार्मर…सूखते खेत उड़ा रहे नींद

locationरतलामPublished: Nov 01, 2018 10:58:41 pm

Submitted by:

Gourishankar Jodha

जलते ट्रांसफार्मर…सूखते खेत उड़ा रहे नींद

patrika

जलते ट्रांसफार्मर…सूखते खेत उड़ा रहे नींद

रतलाम। सिंचाई का समय और हर दिन जलते ट्रांसफार्मरों ने अब किसानों की नींद उड़ा दी है। किसान समय पर सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं तो कम बारिश के चलते दिन पर दिन कुए और ट्यूबवेल और खेत के सूखने की चिंता सताने लगी है। दूसरी तरफ मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी का एक दिन में सुधारकर दूसरे दिन किसानों को ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने का दावा मात्र आश्वासन तक ही सीमित हो गया, किसान चंबल कॉलोनी स्थित कम्पनी के ग्रीड पर तीन-तीन दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हे ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे हैं। किसानों ने आरोप भी लगाया कि जो कुछ रुपए दे देते है, उनको जल्दी ट्रांसफार्मर मिल रहे हैं।
करिया से आए कृषक गोपाल पाटीदार, कांतिलाल पाटीदार का कहना है कि रविवार से यहां पर बैठे है। आज बुधवार हो गया कहा है, दो बजे तक आ रहा है। तीन दिन हो गए 63 वॉट का ट्रांसफार्मर जला हुआ है, घणी परेशानी है खेते जइने कई करे लाइट तो है कौनी। कल भी 12 बजे ग्या, एक डीपी पर चार कनेक्शन है, बिजली तो 10 घंटा बराबर आ री। नौगांवा कला से आए कृषक दयाशंकर धाकड़, दो-तीन दिन पहले 63 का ट्रांसफार्मर जला था, आज लेकर जा रहे हैं। डीपी पर सात कनेक्शन है, कम वाल्टेज मिल रहा है इस कारण से बारबार जल रहा है। लोट बढ़ाने के रुपए अधिक लगते हैं। कल रात भी 10-11 बजे गए, इंतजार किया गाड़ी नहीं आई थी, देर रात आई होगी तो आज मिली।
20-22 ट्रांसफार्मर देना बाकि है…
कल तक 40-45 ट्रांसफार्मर जल कर आ रहे थे, अब स्थिति कंट्रोल में है। तीन-चार दिन की परेशान अब नहीं आ रही जो लिस्ट लगी है उन्हे दूसरे दिन मिल रहे है, 63 में थोड़ी परेशानी है। सात माह में 513 ट्रांसफार्मर आए थे, मात्र एक माह अक्टूबर में 511 ट्रांसफार्मर आ गए है। सबकों दे दिए मात्र 20-22 ट्रांसफार्मर देना बाकि है। ओव्हर लोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर जलते हैं, पांच के स्थान पर आठ की मोटर चलाई जाती है।
राजकुमार वर्मा, असिस्टेंट सुपरवाईजर ग्रीड चंबल कॉलोनी
दूसरे दिन किसानों को मिल रहे ट्रांसफार्मर
ट्रांसफार्मर को लेकर कोई किसान परेशान नहीं है, जले हुए ट्रांसफार्मर सुधर कर दूसरे दिन मिल रहे हैं।
जयेंद्र ठाकुर, डीई ग्रामीण क्षेत्र
मप्र विद्युत वितरण कम्पनी, रतलाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो