यह है मामला
एटीएम से रुपए निकालने के दौरान आए एक युवक ने राशि निकालने वाले को बातों मे उलझाया और उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा रख दिया। इसके बाद तो बदमाश ने धड़ाधड़ 20 जगह अलग-अलग समय में एक लाख 37 हजार से ज्यादा की खरीदी करके खाता ही खाली कर दिया।
एटीएम से रुपए निकालने के दौरान आए एक युवक ने राशि निकालने वाले को बातों मे उलझाया और उसका एटीएम कार्ड बदलकर दूसरा रख दिया। इसके बाद तो बदमाश ने धड़ाधड़ 20 जगह अलग-अलग समय में एक लाख 37 हजार से ज्यादा की खरीदी करके खाता ही खाली कर दिया।
इनके साथ हुई यह धोखाधड़ी
पीएंडटी कालोनी निवासी रुकसाना बानो पिता मुबारक अली का एसबीआई बैंक में खाता ओझर टाउनशिप नासिक (महाराष्ट्र) ब्रांच में है। 15 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे उसके पति अफसर अली दो बत्ती एटीएम से रुपए निकालने गए। इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से आया और अफसर अली को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया।
पीएंडटी कालोनी निवासी रुकसाना बानो पिता मुबारक अली का एसबीआई बैंक में खाता ओझर टाउनशिप नासिक (महाराष्ट्र) ब्रांच में है। 15 अप्रैल की रात साढ़े आठ बजे उसके पति अफसर अली दो बत्ती एटीएम से रुपए निकालने गए। इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से आया और अफसर अली को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया।
दूसरे दिन पता चला
रुखसाना ने बताया कि एटीएम बदलने की जानकारी पति अफसर अली को 16 अप्रैल की शाम को लगी जब वे रुपए निकालने गए। उनका एटीएम कार्ड बदल चुका था। तुरंत एसबीआई की मुख्य शाखा को सूचित कर कार्ड तथा सेविंग खाते को ब्लाक कराया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और खाते से 137929 की खरीदारी हो चुकी थी।।
रुखसाना ने बताया कि एटीएम बदलने की जानकारी पति अफसर अली को 16 अप्रैल की शाम को लगी जब वे रुपए निकालने गए। उनका एटीएम कार्ड बदल चुका था। तुरंत एसबीआई की मुख्य शाखा को सूचित कर कार्ड तथा सेविंग खाते को ब्लाक कराया। तब तक काफी देर हो चुकी थी और खाते से 137929 की खरीदारी हो चुकी थी।।
यहां-यहां की खरीदी - 1300 रुपए एमआई स्टोर रतलाम - 23229 रुपए फेमली केयर न्यू रोड - 5000 रुपए स्क्येवर ओटोमोबाइल पेट्रोल पम्प - 9700 एटीएम (दो बार) - 4700 रुपए एचपीसीएल पेट्रोल पम्प
- 4500 रुपए पटेल ओटोमोबाइल पेट्रोल पम्प - 1000 रुपए पुलिस पेट्रोल पम्प - 2000 रुपए सेन्ट जोसेफ एटीएम (पांच बार में) - 2६000 रुपए फ्रेन्ड क्लब पेट्रोल पम्प (दो बार में)
- 9500 रुपये रतलाम एटीएम - 6500 रुपये रिलायस ओल्ड पेट्रोल पम्य (दो बार में) - 8000 रुपए लक्ष पेट्रोल पंप - 9500 रुपए एटीएम