परीक्षा देकर लौट रही थी छात्राएं
कमेड़ गांव से बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर तीन छात्राएं अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर अपने गांव लौट रही थी। उनकी बाइक सुबह करीब 11 बजे महू-नीमच हाईवे रतलाम बाइपास को पार करके सनावदा में प्रवेश करने ही वाली थी कि सामने से तेजी से आई बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें तीनों छात्राएं और रिश्तेदार घायल हो गए।
कमेड़ गांव से बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा देकर तीन छात्राएं अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर बैठकर अपने गांव लौट रही थी। उनकी बाइक सुबह करीब 11 बजे महू-नीमच हाईवे रतलाम बाइपास को पार करके सनावदा में प्रवेश करने ही वाली थी कि सामने से तेजी से आई बाइक से उनकी बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें तीनों छात्राएं और रिश्तेदार घायल हो गए।
ेये हुए हैं घायल
इस बाइक पर सवार शीतल पिता राकेश पाटीदार 19, चंचल पिता दुर्गाशंकर पाटीदार 19, गायत्री पिता ईश्वरलाल पाटीदार 19 और विजय पिता किशनलाल पाटीदार 25 सभी निवासी कमेड़ है।
शादी से लौट रहा था परिवार
दूसरी बाइक पर सवार परिवार शिवपुर से शादी से रतलाम लौट रहा था। सनावदा गांव से निकलने वाले ही थे कि चाय की गुमटी के पास इनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इस बाइक पर पांच लोग सवार थे और दुर्घटना में पांचों लोग घायल हो गए। इस बाइक पर सवार सभी लोग डीडीनगर पुलिस थाने के गांव पलसोड़ी के रहने वाले थे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस बाइक पर सवार शीतल पिता राकेश पाटीदार 19, चंचल पिता दुर्गाशंकर पाटीदार 19, गायत्री पिता ईश्वरलाल पाटीदार 19 और विजय पिता किशनलाल पाटीदार 25 सभी निवासी कमेड़ है।
शादी से लौट रहा था परिवार
दूसरी बाइक पर सवार परिवार शिवपुर से शादी से रतलाम लौट रहा था। सनावदा गांव से निकलने वाले ही थे कि चाय की गुमटी के पास इनकी बाइक सामने से आ रही बाइक से जा टकराई। इस बाइक पर पांच लोग सवार थे और दुर्घटना में पांचों लोग घायल हो गए। इस बाइक पर सवार सभी लोग डीडीनगर पुलिस थाने के गांव पलसोड़ी के रहने वाले थे। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये घायल हुए हैं इसमें
दूसरी बाइक पर सवार दिनेश पिता बालू देवदा 30, संगीता पति दिनेश देवदा 28, मूलचंद पिता रूपा जी 60, काजल पिता दिनेश 5 और आयूष पिता दिनेश 2 वर्ष सभी निवासी पलसोड़ी हैं।
दूसरी बाइक पर सवार दिनेश पिता बालू देवदा 30, संगीता पति दिनेश देवदा 28, मूलचंद पिता रूपा जी 60, काजल पिता दिनेश 5 और आयूष पिता दिनेश 2 वर्ष सभी निवासी पलसोड़ी हैं।