रोहित पर लक्ष्मणपुरा-पीएंडटी कालोनी निवासी चूचू नामक गुंडे ने उस समय गोली चलाई जब वह शनिवार की रात करीब नौ बजे चौराहे पर खड़ा था। गोली चलने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रोहित के दोस्त और आसपास खड़े लोग उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने परीक्षण और प्राथमिक इलाज के बाद एक्सरे करवाया। गोली उसके दाये हाथ की तरफ की पसली में धंसी हुई दिखाई दी। इसके बाद उसे इंदौर रैफर कर दिया गया। रात करीब पौने दस बजे एंबुलेंस से लेकर परिजन इंदौर रवाना हो गए।
काफी संख्या में दोस्त पहुंचे अस्पताल
गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद रोहित के दोस्त काफी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला भी बल के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पातल में एक्सरे कक्ष के बाहर काफी संख्या मेंजमा लोगों को वहां से हटाया।
गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद रोहित के दोस्त काफी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उधर स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला भी बल के साथ अस्पताल पहुंचे। अस्पातल में एक्सरे कक्ष के बाहर काफी संख्या मेंजमा लोगों को वहां से हटाया।
पुलिस ने की नाकाबंदी
गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाशी की जा रही है। दूसरी तरफ शहर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। संभवत: कैमरे में वह और बाइक कैद हो जाए। इस आधार पर भी आरोपी की धरपकड़ की जाए।
गोलीकांड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकाबंदी कर दी। गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाशी की जा रही है। दूसरी तरफ शहर के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। संभवत: कैमरे में वह और बाइक कैद हो जाए। इस आधार पर भी आरोपी की धरपकड़ की जाए।