सादलपुरा आम रोड का यह मामला यह मामला जिले के पिपलौदा पुलिस थाने के सादलपुरा आम रोड का है। साले पंकज पिता शंभू चंद्रवंशी 30 को इतना गुस्सा आया कि उससे रहा नहीं गया। जीजा रमेश पिता मोहन चंद्रवंशी 40 पंकज की बहन को शराब पीकर आए दिन परेशान करता रहता था। बहन का दर्द पंकज की सहनशक्ति से बाहर हो गया तो उसने जीजा को समझाने की कोशिश की। जीजा फिर भी नहीं माना तो पंकज ने आपा खो दिया।
पंकज पुलिस की गिरफ्त में सरेआम जीजा की पिटाई करना शुरू कर दी। यही नहीं उसने उसे जमकर पिटते हुए सड़क पर घसीटा और सड़क पर ही पटक-पटककर उसकी हत्या कर डाली। अब पंकज पुलिस की गिरफ्त में हैं। पंंकज के अनुसार उसका जीजा बहन और उसके पुत्र-पुत्रियों यानि भानेज को इतना परेशान किया कि उससे रहा नहीं गया और उसने गुस्से में आकर उसकी पिटाई करने की ठानी।
पहले बताया था सीढिय़ों से गिरा
पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के अनुसार घटनाक्रम 10 अप्रैल का है जब रमेश पिता मोहन चंद्रवंशी 40 को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था और अगले ही दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी और अन्य लोगों ने पहले यह बात छिपाई ताकि भाई को बचाया जा सके।
पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक मंडलोई के अनुसार घटनाक्रम 10 अप्रैल का है जब रमेश पिता मोहन चंद्रवंशी 40 को गंभीर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था और अगले ही दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पत्नी और अन्य लोगों ने पहले यह बात छिपाई ताकि भाई को बचाया जा सके।
जांच की तो जांच में तथ्य सामने आए पुलिस को शंका हुई और जांच की तो जांच में तथ्य सामने आए कि रमेश शराब के नशे में पत्नी यानि पंकज की बहन को बहुत परेशान करता था। रमेेश के पुत्र का भी एक्सीडेंट होने के बाद उसका भी रमेश ने इलाज नहीं करवाया उलटे उन्हें परेशान करता रहा। इसी बात से नाराज पंकज ने उसे सबक सिखाने के लिए पिटाई की लेकिन इतनी पिटाई कर दी कि उसकी दूसरे दिन इलाज के दौरान मौत हो गई।