scriptलॉकडाउन 4 ने बढ़ाए गरम मसालों से लेकर किराना व ड्राईफ्रुट के दाम | Lock down 4 increases prices of spices to grocery and dry fruit | Patrika News

लॉकडाउन 4 ने बढ़ाए गरम मसालों से लेकर किराना व ड्राईफ्रुट के दाम

locationरतलामPublished: May 27, 2020 10:08:08 am

Submitted by:

Ashish Pathak

कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन 4.0 है। इसके चलते आवागमन में फिलहाल रोक है। रतलाम में इंदौर से आने वाले मसाले व डाईफु्रट की आवक प्रभावित हुई है, इसके चलते इस सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान के दाम में बढ़ोतरी हो गई है।

लॉकडाउन 4 ने बढ़ाए गरम मसालों से लेकर किराना व ड्राईफ्रुट के दाम

लॉकडाउन 4 ने बढ़ाए गरम मसालों से लेकर किराना व ड्राईफ्रुट के दाम

रतलाम. कोरोना वायरस महामारी के चलते देशभर में लॉकडाउन 4.0 है। इसके चलते आवागमन में फिलहाल रोक है। रतलाम में इंदौर से आने वाले मसाले व डाईफु्रट की आवक प्रभावित हुई है, इसके चलते इस सामग्री सहित अन्य जरूरी सामान के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार करीब 20 से 25 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि इनमे हुई है। कारोबारी जून के पहले पखवाडे़ में दाम कम होने की बात की जा रही है।
इस दिन से बदलेगा आपके शहर में वेदर, होगी झमाझम बारिश

Dry Fruits Tax: ड्रायफूट पर नया टैक्स: गरीबों की जेब पर डाका डालने का काम
ड्राईफ्रुट के कारोबारी राजू भाग्यवानी के अनुसार कोरोना वायरस के चलते इसकी आवक पर असर हुआ है। इसके चलते दाम में वृद्धि हुई है। आमतोर पर अप्रैल से लेकर मई माह तक नया माल आने पर मूल्य में कमी होती रही है। लेकिन इस बार हालात विपरीत है। इसलिए इस बार दाम में मांग व पुर्ति के नियम में सामंजस्य नहीं बैठने के चलते बढ़ गए है।
रेलवे का तोहफा : रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियम में बदलाव, 24 मई से होंगे लागू

kirana2.jpg
इंदौर से आता है माल

काजू, बादाम और सूखा नारियल के दामों में तेजी हुई है। गोला इंदौर के रास्ते कर्नाटक और बादाम दिल्ली की थोक मंडियों से इंदौर में आता है। इंदौर में आवक बंद होने से गोला 140-145 से बढ़कर 160-165 और बादाम 720 से चढ़कर 760 रुपये किलो हो गया है। किसमिस और मखाना की कीमतों में मामूली वृद्धि हुई है। किसमिस 190 रुपये से बढ़कर 200 और मखाना 540 रुपये से बढ़कर 550 रुपये किलो हो गया है। वहीं काजू के दाम काजू 680 रुपये से बढ़कर 740 रुपये हो गया है।
मानसून के पहले ही शुरू हो जाएगी भारी बारीश

kirana1.jpg
मसाला के दाम भी बढ़ गए

बाजार के जाानकारों के अनुसार इंदौर में धनिया गूना से आता है। इंदौर में लालमिर्च नागपुर और आंध्रप्रदेश से आती है। जीरा गुजरात में ऊंझा से आता है। लेकिन इन दिनों सब कुछ बंद होने व जीरा और लाल मिर्च की आवक कम होने से इनके दाम तेज हो गए है। जीरा 175-180 की जगह 200-250 रुपए, लाल मिर्च 150-155 की जगह 180-200 रुपए किलो हो गई है। वहीं धनिया की किमतों में नर्मी आई है। आटा, दाल के भावों में नर्मी व्यापारी का कहना है कि आटा 28 से घटकर 23 रुपये और अरहर की दाल 82-85 से कम होकर 80-82 रुपये किलो हो गई है।
हो गया निर्णय, इस दिन से चलेगी ट्रेन, यह रहेगा तरीका

kirana_shops.jpg
इनके भी बढ़ गए दाम

पहले प्रति किलो – अब प्रति किलो
सुपारी 480 रुपए – 800 रुपए

काबुली चना 75 रुपए – 95 रुपए
देशी चना 60 रुपए – 75 रुपए
साबूदाना 80 रुपए – 90 रुपए
मूंगफली दाना 115 रुपए – 130 रुपए

मूंग दाल(हरी) 100 रुपए – 120 रुपए
उड़द दाल (काली) 70 रुपए – 90 रुपए

एक मई से चलेगी ट्रेन, इन स्टेशन पर होगा ठहराव
kirana.jpg
अर्थशास्त्र का सिद्धांत लागू है

अर्थशास्त्र का सामान्य सिद्धांत मांग व पूर्ति पर चलता है। मांग अधिक व पूर्ति कम है तो दाम बढे़ंगे ही। इस समय इंदौर से जो आवक मसालों व ड्राईफु्रट की होती है, वो 20 प्रतिशत रह गई है। इसलिए दाम में बढ़ोतरी हुई है। जून माह के पहले पखवाडे़ तक दाम माल आने पर कम हो सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो