scriptELECATION 2019 शिकायतों का अंबार – चुनाव आयोग की जांच में आधी शिकायतें निकली फर्जी | Loksabha Elecation 2019 letest news in MP | Patrika News

ELECATION 2019 शिकायतों का अंबार – चुनाव आयोग की जांच में आधी शिकायतें निकली फर्जी

locationरतलामPublished: Apr 12, 2019 12:55:52 pm

Submitted by:

Sourabh Pathak

ELECATION 2019 शिकायतों का अंबार – चुनाव आयोग की जांच में आधी शिकायतें निकली फर्जी

Loksabha Elecation 2019 letest news in MP

विधायक गोयल से झूमाझटकी पर शुरू हुआ टकराव,पुलिस से हाथापाई के बाद हालत काबू से बाहर

रतलाम। लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार का रण झूठ के पुलिंदे पर सवार नजर आ रहा है। ये बात हम नहीं बल्कि स्वयं निर्वाचन आयोग कह रहा है। आयोग द्वारा स्थानीय स्तर पर गठित शिकायत शाखा में अब तक आई शिकायतों में आधी के करीब शिकायते फर्जी निकली है, तो कुछ शिकायत एक ही व्यक्ति द्वारा दो अलग-अलग माध्यमों से करना पाया गया है। लगातार हो रही इन शिकायतों के चलते इसका ग्राफ भी तेजी से बढ़ गया है।
जिला निर्वाचन द्वारा गठित शिकायत शाखा में अब तक 350 से अतिधक शिकायतें पहुंच चुकी है, लेकिन इनमें से कई पोर्टल के साथ लिखित में होना पाई गई तो कुछ ऑन लाइन के अतिरिक्त ऑफ लाइन की गई थी। इन शिकायतों में से भी कई शिकायतें तो एेसी निकली जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए नाम, पते व मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर संबंधित व्यक्ति से जानकारी लेने पर उसका कहना है कि उसके द्वारा किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं गई है। उसके नाम से किसने किसकी क्या शिकायत की है, ये वह नहीं जानते है। एेसे में उक्त फर्जी शिकायतों को भी जांच टीम द्वारा बंद किया जा रहा है।
इस तरह की आ रही शिकायतें
निर्वाचन आयोग के पास पहुंच रही शिकायतों में लगभग सभी शिकायतें एक सी आ रही है, जिसमें दोनों पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा एक-दूसरे पर किसी न किसी बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। शिकायत करने वाले पार्टी अध्यक्ष से लेकर विधायक तक पर नजर रखे हुए है और उनके द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन प्रायोजन किए जाने पर आयोग की गाइड लाइन से हटकर काम करते ही वह इसकी शिकायत कर देते है। अब आई शिकायतों में फर्जी शिकायतों को हटाकर शेष की जांच कर उन पर उचित कार्रवाई कर शिकायतों का निराकरण भी कर दिया गया है।
इस तरह की आ रही शिकायतें
निर्वाचन आयोग के पास पहुंच रही शिकायतों में लगभग सभी शिकायतें एक सी आ रही है, जिसमें दोनों पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा एक-दूसरे पर किसी न किसी बात को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे है। शिकायत करने वाले पार्टी अध्यक्ष से लेकर विधायक तक पर नजर रखे हुए है और उनके द्वारा किसी भी प्रकार के आयोजन प्रायोजन किए जाने पर आयोग की गाइड लाइन से हटकर काम करते ही वह इसकी शिकायत कर देते है। अब आई शिकायतों में फर्जी शिकायतों को हटाकर शेष की जांच कर उन पर उचित कार्रवाई कर शिकायतों का निराकरण भी कर दिया गया है।
इनका कहना है
आधी शिकायत निकल रही झूठी
– लोकसभा चुनाव को लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाकर शिकायतें की जा रही है। आयोग के पास आ रही कई शिकायतें एेसी निकल रही है जिनमें शिकायतकर्ता से संपर्क करने पर उसने बताया कि उक्त शिकायत उसने नहीं की। कई शिकायत ऑफ लाइन व ऑन लाइन भी मिल रही है, जिस कारण से संख्या बढ़ गई है।
लक्ष्मणसिंह डिंडोर, शिकायत शाखा अधिकारी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो