scriptवज्र रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए बैलून उड़ाए | Loksabha Election 2019 | Patrika News

वज्र रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए बैलून उड़ाए

locationरतलामPublished: Apr 17, 2019 05:40:37 pm

Submitted by:

Akram Khan

वज्र रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए बैलून उड़ाए

Loksabha Elction 2019

वज्र वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करानके लिए बैलून उड़ाए

रतलाम। सामाजिक कार्यकर्ता अर्पित शिकारी ने जन्मदिन पर 19 मई को होने वाले लोकतंत्र के महासमर में मत की आहुति देने के उद्देश्य को लेकर मंगलवार को जावरा चौपाटी बस स्टैण्ड स्थित यातायात चौकी पर 1200 से ज्यादा गुब्बारे उड़ाकर मतदान करने की अपील कर वज्र वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासी व अधिकारी मौजूद थे।
अनुविभागीय अधिकारी एमएल आर्य ने इस मौके पर कहा कि पहला मौका है जब किसी सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने जन्मदिन पर मतदान संबंधी अपील करते हुए रिकार्ड अपने नाम किया है। उन्है साधुवाद देता हूं तथा मतदाताओं से अपने मत का सही उपयोग करने की अपील की। शिकारी ने बताया कि पिता शिक्षक तेज शंकर शिकारी की प्रेरणा से अनोखे जन्मदिन मनाने की प्रेरणा मिली पिता हर बार कुछ नवाचार करते रहते हैं, बड़े भाई की शादी में पौधारोपण, बहन की शादी में बारातियों को डस्टबिन भेट किए गए थे। इस दौरान एसडीएम आर्य तथा सरदार पटेल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के जीएल पटेल ने हरी झंडी दिखाकर गुब्बारे उडाए, वज्र बुक से जितेन्द्रसिंह राणावत, रत्नेश विजयवर्गीय ने प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर औदिच्य ब्राह्मण समाज, सर्व ब्राह्मण समाज ,सरदार पटेल नर्सिंग कॉलेज,जावरा पब्लिक स्कूल, सेंट पाल स्कूल, भारत विकास परिषद्, आर्ट आफ लिविंग, पटेल स्कूल हाटपिपलिया आदि सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी गुब्बारे उड़ाए। संचालन राजेन्द्र त्रिवेदी ने किया। आभार आशीष शिकारी ने माना।
मनुष्य का जन्म सौभाग्य और संभावना
रतलाम। मनुष्य का जन्म सौभाग्य औऱ सम्भावना है, सौभाग्य यह है कि हजारों जन्म लेने के बाद मनुष्य शरीर मिला है और सम्भावना अनेक है कुछ भी बन सकता है, कुछ भी कर सकता है,कुछ भी पा सकता है।
यह विचार गीता भवन जावरा में डॉ चिन्मय पंड्या वरिष्ठ प्रतिनिधि अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार,प्रतिकुलपति देव संस्कृति विश्व विद्यालय ने व्यक्त किए। आपने परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा दिये जीवन निर्माण के तीन सूत्रों की व्याख्या की। संचालन मुख्य प्रबंध ट्रस्टी संजय गुप्ता ने किया। आभार प्रदर्शन महेंद्र बोड़ाना ने किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो