यहां पढे़ं आपके शहर में किस दिन होगा मतदान
यहां पढे़ं आपके शहर में किस दिन होगा मतदान

रतलाम। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां पर चार चरण में मतदान होगा। इस बार चुनाव आयोग ने काफी कड़क निर्णय चुनाव के दौरान लिए है। बड़ी बात ये है कि इस बा मतदान केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा को लगाया जाएगा।

भारत में लंबे समय से चर्चा में चल रहे लोकसभा चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है, इसी के साथ मध्यप्रदेश में भी चार चरण में मतदान होना तय हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार अलग-अलग शहर में अलग-अलग तारीखों को मतदान होगा। इसमे विंध्य, महाकौशल, निमाण व मालवा शामिल है। मालवा में भोपाल, धार, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, इंदौर आदि की संसदीय सीट है। इन सीट पर दोनों पार्टी के दिग्गज नेता टिकट के लिए दावेदारी कर रहे है।

यहां होगा सबसे पहले मतदान
सबसे पहले विंध्य और महाकौशल में और अंत में मालवा-निमाड़ में मतदान होगा। इसके लिए 27 मई तक आचार संहिता जारी रहेगी। छिंदवाड़ा में विधानसभा में चुनाव संबंधित लोकसभा क्षेत्र के साथ साथ होगा। छिंदवाड़ा लोकसभा निर्वाचन का 29 अप्रैल को होगा उसी दिन विधानसभा चुनाव भी होंगे। मध्यप्रदेश में चार चरणों में मतदान हो गए इसके लिए पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात की जाएगी। गौरतलब है कि देश में सात चरण में मतदान होना है, पहला चरण 11 अप्रैल से होगा।

इन तारीख को होगा मतदान
- 29 अप्रैल को सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा में मतदान होगा।
- 6 मई को टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल में मतदान होगा।
- 12 मई को मुरैना, भिण्ड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ में मतदान होगा।
- 19 मई को देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में मतदान होगा।

अब पाइए अपने शहर ( Ratlam News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज