#Ratlam प्रेमी-प्रेमिका, विलेन, परिवार की खिलाफत सब हुआ दिनभर में देखे Video
रतलामPublished: May 27, 2023 11:25:31 am
दोपहर में कालिका माता मंदिर परिसर से शुरू हुए नाटकीय घटनाक्रम का शाम को एफआईआर दर्ज होने के बाद पटाक्षेप हुआ


#Ratlam प्रेमी-प्रेमिका, विलेन, परिवार की खिलाफत सब हुआ दिनभर में देखे Video
रतलाम. प्रेम-प्रसंग, इंदौर में शादी और इसके बाद पुलिस की इंट्री। लडक़ी को वन स्टाप सेंटर में छोडऩा फिर दोनों परिवारों के बीच समझौते की बात करना। समझौते के दौरान फिर विवाद और लडक़े का अपहरण कर बंजली के यहां छोड़ देना। बाद में लडक़े की रिपोर्ट पर कुछ नामजद लोगों के साथ ही अन्य के खिलाफ मारपीट, अपहरण सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज होने के बाद पटाक्षेप होना। यह फिल्मी स्टाइल में यह नाटकीय घटनाक्रम शुक्रवार की दोपहर कालिका माता मंदिर में एकत्रित हुए दोनों पक्षों के समझौते के दौराने शुरू हुआ और पांच घंटे के बाद समाप्त हो गया।