scriptजनरेटर वालों के आगे नतमस्तक बिजली कंपनी, बगैर शुल्क जमा कराए जला रहे जनरेटर से बिजली | madhya pradesh electric board | Patrika News
रतलाम

जनरेटर वालों के आगे नतमस्तक बिजली कंपनी, बगैर शुल्क जमा कराए जला रहे जनरेटर से बिजली

जनरेटर वालों के आगे नतमस्तक बिजली कंपनी, बगैर शुल्क जमा कराए जला रहे जनरेटर से बिजली

रतलामJan 29, 2019 / 06:04 pm

Yggyadutt Parale

patrika

जनरेटर वालों के आगे नतमस्तक बिजली कंपनी, बगैर शुल्क जमा कराए जला रहे जनरेटर से बिजली

विद्युत सुरक्षा विभाग ने जारी की लाखों रुपए की रिकवरी, जनरेटर से दे रहे बिजली कंपनी को झटका
रतलाम। शहर में मैरिज गार्डन से लेकर निर्माण कार्य करने वाली एजेंसिया जनरेटर का उपयोग तो कर रही है, लेकिन इसके लिए न तो नियम अनुसार मंजूरी ले रही है न तय राशि को जमा करा रही है। इसके बाद विद्युत सुरक्षा विभाग ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिए है। ये अलग बात है कि नोटिस का भी असर इन पर नहीं हुआ है।
पहले समझे नियम
विद्युत सुरक्षा विभाग के नियमानुसार १२५ किलोवाट या इससे अधिक का जनरेटर चलाने पर विभागीय अनुमति लेना होती है। इसमें बिजली की खपत अनुसार बिल जमा करना होता है व फॉर्म जी लेना होता है। जिनको नोटिस जारी हुआ, उन्होने अब तक ये दोनों कार्य ही नहीं किया। कुछ तो एेसे है जो १२५ किलो वाट क्षमता से कम का जनरेटर चला रहे है, लेकिन न तो जी फॉर्म जमा कर रहे न राशि जमा कर रहे है।
मैसर्स सय्यद अख्तर अली कंस्ट्रक्शन
कंपनी के अनुसार १२० केवीपी का जनरेटर चला रहे। अहिंसा ग्राम की सड़क निर्माण के लिए उपयोग हो रहा। ६ लाख ७३ हजार रुपए का बिल अब तक जमा नहीं किया। इसके लिए ४ बार नोटिस जारी किए गए। मप्र विद्युत शुल्क अधिनियम २०१२ के नियम ८ के अनुसार अर्थदंड देना होगा।
मैसर्स नाहटा ऑटोमोबाइल
जावरा में कार्य कर रहे। १ लाख ५१११ रुपए का भुगतान अब तक नहीं किया। जी फॉर्म भी जमा नहीं किया।
राजेंद्र नानालाल कोठारी
छोटुबाई की बगीची में जनरेटर का उपयोग। ११५१० का रुपए का बिल बकाया। कई नोटिस, लेकिन तवज्जों नहीं।
कैलाश पोरवाल
मोहनबाग मैरिज गार्डन चलता है। यहां पर जनरेटर का बिल ६५२३ रुपए लंबे समय से बकाया है।
मैसर्स देवश्री मैरिजगार्डन खेतलपुर
जनरेटर का बकाया बिल ६१२ रुपए है, वो भी जमा नहीं हो रहा। कई बार नोटिस जारी।
चंपाविहार सागोद रोड
जनरेटर का बिल ३३८९६ रुपए बकाया है। विद्युत सुरक्षा विभाग अनुसार अब तक कई नोटिस जारी किए।
संजय कोठारी
सिलावाटों का वास में जनरेटर का उपयोग। कई बार नोटिस जारी। कुल बकाया २७७५७ रुपए है।
अब जब्ती की कार्रवाई करेंगे
लगातार सभी को नोटिस जारी किए है। इसके बाद भी इसको गंभीरता से लेकर शुल्क जमा नहीं कराया जा रहा है। अब जनरेटर जब्ती की कार्रवाई करेंगे।
– एएस बघेल, कार्यपालन यंत्री, विद्युत सुरक्षा संभागीय निरीक्षक कार्यालय

ट्रेन का था ठहराव, मास्टर ने दे दिया ग्रीन सिग्नल
रतलाम। मंडल में इंदौर से चली पुणे ट्रेन का दाहोद में ठहराव है। ट्रेन का नियमित ठहराव के लिए लाल सिग्नल देना था, लेकिन मास्टर ने ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके बाद ट्रेन के गार्ड व चालक ने लिखित में मामले की जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।

रेलवे के परिचालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार २५ जनवरी को ट्रेन नंबर २२९४४ का दाहोद में शाम ७.३० बजे बाद ठहराव होना था। ट्रेन जब दाहोद पहुंची तो चालक मुकेश पचौरी प सहायक वालक आईडी मीणा ने ट्रेन की गति को कम किया। इसी बीच जब ट्रेन की गति कम की तो दोनों ने देखा की ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर अवधेश कुमार ने ग्रीन सिग्नल दे रखा है। ग्रीन सिग्नल का मतलब ट्रेन को रोकना नहीं, सीधे गति के साथ चलाना होता है।

गार्ड को बताया पूरा मामला

बाद में चालक व सहायक चालक ने गार्ड मोहनसिंह चौहान को मामले से अवगत कराया। इसके बाद इस मामले में लिखित में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है। हालाकि इस मामले में पुछताछ शुरू हो गई है, लेकिन अब तक बड़ी कार्रवाई नहीं की गई। है।

Home / Ratlam / जनरेटर वालों के आगे नतमस्तक बिजली कंपनी, बगैर शुल्क जमा कराए जला रहे जनरेटर से बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो