script

ऋण जमा नहीं किया तो 13 हजार किसान के डिफाल्टर होने का खतरा

locationरतलामPublished: Jun 30, 2021 08:55:42 pm

Submitted by:

Ashish Pathak

जीरो प्रतिशत ब्याज योजना सहित अन्य लाभ से हो जाएंगे वंचित

Water, wheat, gram and crops on farmers' hard work due to unseasonal rain

Water, wheat, gram and crops on farmers’ hard work due to unseasonal rain

रतलाम. वर्ष 2020 में खरीफ व रबी सीजन में केसीसी से ऋण लेने वाले ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक ऋण जमा नहीं किया है, वे सावधान हो जाएं और बुधवार को अपना ऋण जमा करा दें। अगर वे आज ऋण जमा कराने से चूक गए तो एक जुलाई से जिले के करीब 13 हजार किसानों पर डिफाल्टर होने का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते वे जीरो प्रतिशत ब्याज योजना सहित अन्य लाभ से वंचित हो जाएंगे।क्योंकि अभी तक सरकार किसानों को परेशानी न हो इसलिए तीन बार ऋण जमा करने की तारीख बढ़ा चुकी है। ऐसे में अब तारीख बढऩे की संभावना कम दिखाई दे रही है।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक से संबद्ध 102 प्राथमिक साख सहकारी सोसाइटियों ेसे जुड़े किसानों को ख्ररीफ व रबी फसल के लिए केसीसी पर जीरो प्रतिशत ब्याज पर अल्प अवधि ऋण प्रदान की किया गया था। इस ऋण को अदा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च थी। इस दौरान कई किसान अपना ऋण जमा नहीं करा पाए थे। ऐसे में कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने ऋण जमा करने की तारीख 30 अप्रैल तक बढ़ा दी थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते कृषि उपज मंडियां बंद रहने से किसान अपनी उपज को नहीं बेच पाए थे। इसके चलते सरकार ने ऋण जमा करने की तारीख 31 मई कर दी थी। इधर सरकार ने सहकारी सोसाइटियों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर गेहूं, चना व मसूर की खरीदी की थी।गेहूं की खरीदी 31 मई तक व चना मसूर की खरीदी 15 जून तक चली। इसके चलते सरकार ने ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून कर दी थी। ताकि किसानों को जीरो प्रतिशत योजना का लाभ मिल सके।
Mortgage of thousands of acres of farmers in collusion with administration without paying compensation
IMAGE CREDIT: patrika
ये होंगी परेशानियां

किसानों ने ऋण जमा नहीं किया तो उन्हें लिए गए ऋण पर पूरा ब्याज देना होगा। इसके साथ ही खाद-बीज में छूट नहीं मिलेगी। इससे उन्हें नकद व्यवहार करना पड़ेगा। फसल बीमा योजना के लाभ से वंचित रह जाएंगे।
फैक्ट फाइल
102 सोसाइटियों में पंजीकृत किसान- एक लाख १२ हजार
अल्पकालीन ऋण के किसान- 60 हजार
अल्पकालीन ऋण की बकाया राशि- 675 करोड़
अब तक अल्पकालीन ऋण जमा कराने वाले किसान- करीब 47000
अब तक जमा ऋण- करीब 475 करोड़
अल्पकालीन ऋण जमा कराने में शेष किसान- लगभग 13 हजार
इन किसानों पर बकाया राशि- करीब 200 करोड़
Water, wheat, gram and crops on farmers' hard work due to unseasonal rain
IMAGE CREDIT: patrika
समय पर ऋण जमाकर कर योजना का लाभ लें
अल्पकालीन खरीफ व रबी फसल पर केसीसी से जीरो प्रतिशत ब्याज पर लिया ऋण जमा करके अंतिम तिथि 30 जून है। ऐसे में किसानों को उक्त ऋण समय पर जमा कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए। किसान विभिन्न सुविधाओं से वंचित न रहे इसलिए तीन बार तारीख बढ़ाई है। समय पर ऋण जमा नहीं करने पर डिफाल्टर होने का खतरा बना रहेगा।
– आलोक जैन, महाप्रबंधक, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रतलाम

ट्रेंडिंग वीडियो