पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया ने बताया रात में गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। उससे वारदात में उपयोग की गई पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाया गया। वारदात के बाद नावेद ने अपने घर पर ही भाई के कमरे में पिस्टल छिपा दी थी। मौके से पिस्टल बरामद की। पिस्टल में दो जिंदा राउंड भी लगे हुए मिले। एक राउंड मैग्जीन में था जबकि दूसरा राउंड चैंबर में लगा हुआ था।
स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला और जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया ने बताया रात में गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। उससे वारदात में उपयोग की गई पिस्टल की बरामदगी के लिए ले जाया गया। वारदात के बाद नावेद ने अपने घर पर ही भाई के कमरे में पिस्टल छिपा दी थी। मौके से पिस्टल बरामद की। पिस्टल में दो जिंदा राउंड भी लगे हुए मिले। एक राउंड मैग्जीन में था जबकि दूसरा राउंड चैंबर में लगा हुआ था।
आधुनिक है यह पिस्टल
आरोपी नावेद से बरामद हैंडमेड पिस्टल मैग्जीन वाली है और देशी कट्टे से आधुनिक है। देशी कट्टे में एक या दो राउंड ही लगाए जा सकते हैं जबकि मैग्जीन में इससे ज्यादा राउंड एक के बाद एक फायर किए जा सकते हैं। आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। कोर्ट ने दो दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है। पूछताछ के दौरान पिस्टल किससे खरीदी थी और क्यों गोली चलाई इस बारे में भी उससे खुलासा होगा।
आरोपी नावेद से बरामद हैंडमेड पिस्टल मैग्जीन वाली है और देशी कट्टे से आधुनिक है। देशी कट्टे में एक या दो राउंड ही लगाए जा सकते हैं जबकि मैग्जीन में इससे ज्यादा राउंड एक के बाद एक फायर किए जा सकते हैं। आरोपी से पूछताछ के लिए दो दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। कोर्ट ने दो दिन का पुलिस रिमांड दे दिया है। पूछताछ के दौरान पिस्टल किससे खरीदी थी और क्यों गोली चलाई इस बारे में भी उससे खुलासा होगा।